JEE मेन और NEET हुआ स्थगित, अब सितंबर में होगी परीक्षा
क्या है खबर?
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन और नेशनल टेस्ट कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) को स्थगित कर दिया है।
अब JEE मेन का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच और एडवांस का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। वहीं NEET परीक्षा 13 सितंबर को होगी।
बता दें कि इस साल JEE मेन के लिए नौ लाख उम्मीदवारों ने और NEET के लिए लगभग 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
समिति
समिति ने की समीक्षा
पोखरियाल ने बीते गुरुवार को ही घोषणा कर बताया था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
JEE मेन और NEET परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों और अभिभावकों से प्राप्त अनुरोधों को देखते हुए नेशनल टेस्ट एजेंसी के महानिदेशक और अन्य विशेषज्ञों की एक समिति को स्थिति की समीक्षा कर HRD मंत्रालय को अपना निर्णय देने के लिए कहा था।
बयान
सुरक्षा और शिक्षा दोनों है जरूरी- पोखरियाल
आज आयोजित हुए फिट है तो हिट है इंडिया वेबिनार में पोखरियाल ने कहा कि NEET और JEE मेन परीक्षा को लेकर अभिभावक और छात्र दोनों चिंतित हैं। उनके लिए सुरक्षा और शिक्षा दोनों महत्वपूर्ण हैं। इस कारण उन्होंने स्थिति की समीक्षा लेने और मंत्रालय को अंतिम रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का गठन किया।
इस वेबिनार में पोखरियाल के साथ-साथ पीवी सिंधु, किरेन रिजिजू और सुनील छेत्री भी शामिल थे।
कारण
अभिभवाकों ने किया था जुलाई में परीक्षा न कराने का अनुरोध
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में वर्तमान स्थिति सही नहीं है। संक्रमित मरीजों की संख्या निरतंर बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए कई अभिभावकों और छात्रों ने परीक्षाओं को जुलाई में न कराने का अनुरोध किया था।
बता दें कि इस कोरोना वायरस के कारण अप्रैल में होने वाली JEE मेन का आयोजन 18-23 जुलाई के बीच और मई में होने वाली NEET का 26 जुलाई को करने की घोषणा की गई थी।
CBSE बोर्ड परीक्षाएं
CBSE बोर्ड परीक्षाओं को भी किया गया रद्द
इससे पहले अभिभावकों द्वारा किए जा रहे अनुरोधों और स्थिति को देखते हुए एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
अब छात्रों को पहले हो चुकी परीक्षाएं और इंटरनल मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ ही 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
वहीं 12वीं के छात्रों को बाद में परीक्षा देने का विकल्प भी मिलेगा।
जानकारी
देश में संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6,25,544 हो गई है। वहीं 18,213 लोग इस कारण अपनी जान गवा चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,439 है। इसके साथ ही अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं।