JEE Main 2020: कब से शुरू होंगे आवेदन और कब जारी होगी अधिसूचना? जानें
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) भारत में सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। यह NITs, IITs, CFTIs में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। पिछले साल से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) JEE मेन का आयोजन कर रही है। अब परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार NTA के महानिदेशक विनीत जोशी ने JEE मेन 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी है। आइए जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
02 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
महानिदेशक विनीत जोशी के अनुसार JEE मेन 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आधिकारिक अधिसूचना 20 अगस्त, 2019 को जारी की जाएगी। अधिसूचना में परीक्षा की तारीखें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि फीस आदि के बारे में बताया जाएगा। मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए JEE एडवांस में शामिल होना होगा। उसके बाद ही उनका प्रवेश फाइनल होगा।
पिछले साल जनवरी में हुई थी परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट पर या आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तारीखों या आवेदन की तारीखों के लिए NTA ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पिछले साल NTA ने 1 से 30 सितंबर तक JEE मेन जनवरी के प्रयास के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। फिर नवंबर-दिसंबर में परीक्षा की तारीख, शहर, केंद्र का पता चला था और 17 दिसंबर, 2018 को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी।
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
JEE मेन में पेपर 1 BE/B.Tech कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है और पेपर 2 B.Arch / B Plan के लिए होता है। कुल मिलाकर 12,37,892 छात्रों ने जनवरी और अप्रैल सत्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 11,47,125 ने परीक्षा दी थी। 6,08,440 ऐसे थे जो जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों में दिखाई दिए थे। जनवरी की तुलना में अप्रैल में 2,97,932 छात्र अपने प्रदर्शन में सुधार करने में सक्षम थे।