JEE Main April Result 2019: पेपर-2 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें किसके आए 100 पर्सेंटाइल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल यानी मंगलवार देर रात को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन अप्रैल पेपर-2 2019 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं। NTA ने पेपर-1 का रिजल्ट 29 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया था। पेपर-1 की तरह पेपर-2 का रिजल्ट भी तय तिथि से एक दिन पहले जारी कर दिया गया है।
इन छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
अप्रैल, 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के आधार पर पेपर-2 यानी आर्किटेक्चर कोर्स की रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग के अनुसार आंध्र प्रदेश के चार छात्रों जीएन लक्ष्मी नारायण, के निखिल रत्न, एस रितेश रेड्डी व जी रघुनंदन रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इस रैंकिंग के आधार पर छात्रों को देशभर के IIT व आर्किटेक्चर कॉलेजों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर/बैचलर ऑफ प्लानिंग में प्रवेश दिया जाएगा।
ये रहे स्टेट टॉपर
कल जारी रिजल्ट के अनुसार चंडीगढ़ की ख्याति जैन, दिल्ली के सुनित नंदल, हिमाचल के अनिमेश, हरियाणा के तन्मय गुप्ता, जम्मू-कश्मीर के आयुष्मान शर्मा, पंजाब के जसकिरण सिंह, उत्तराखंड के स्नेह जैन, उत्तर प्रदेश की आरुषि शिवप्रसाद स्टेट टॉपर बने हैं। बता दें कि परीक्षा में कुल 2 लाख 27 हज़ार छात्र शामिल हुए थे। जिसमें लगभग 61,510 छात्रों ने जनवरी व अप्रैल दोनों में परीक्षा दी थी। लगभग 27,624 छात्रों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
JEE Main Result 2019 देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर स्कोर के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विडों खुलेगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
यहां से देखें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार अपना JEE मेन अप्रैल पेपर-2 रिजल्ट 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिकं पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JEE मेन अप्रैल पेपर-2 रिजल्ट 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें।