अब तीन साल तक मान्य होंगे NEET के स्कोर, जानें
अगर आपने भी राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (NEET) दी है, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूरी है। विदेश में MBBS करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारत के बाहर विदेशी चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए NEET परीक्षा के स्कोर अब पूरे तीन साल के लिए मान्य होंगे। ये घोषणा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से की गई है। आइए जानें पूरी खबर।
क्या कहा गया अधिसूचना में
जारी MCI राजपत्र (Gazette) अधिसूचना के अनुसार NEET के स्कोर, NEET के रिजल्ट की घोषणा की तारीख से तीन वर्ष तक के लिए मान्य होंगे। इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि ये अनुच्छेद (clause) आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से लागू होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तारीख 14 मार्च, 2019 है। पुराने अनुच्छेद ने विदेश में अध्ययन करने के लिए NEET अनिवार्य कर दिया है।
वीजा और वित्त प्रबंधन में लगता है समय
अब अनुच्छेद में नए बदलाव के अनुसार उम्मीदवार विदेश में संस्थान में प्रवेश लेने के लिए रिजल्ट घोषित होने की तारीख से तीन साल तक अपने NEET स्कोर का उपयोग कर सकते हैं। विदेशी संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए वीजा और वित्त प्रबंधन जैसे कई चीजों के लिए औसतन 6 से 12 महीने लगते हैं। NEET स्कोर तीन साल के लिए वैध बनाने से उम्मीदवारों को कम से कम तीन साल का समय मिल जाएगा।
कब होगी परीक्षा
NEET 2019 परीक्षा 05 मई, 2019 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा ऑफ़लाइन परीक्षा में आयोजित की जा रही है। NEET 2019 का रिजल्ट 05 जून, 2019 को घोषित किया जाएगा।