NEET 2019: अच्छी टेस्ट सीरीज़ के लिए इन वेबसाइट्स पर जाएं, मिलेगी सफलता
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET), प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होती है। इसके लिए उम्मीदवार को अच्छी तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा की तैयारी अच्छी करने के लिए, अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए और परीक्षा पैटर्न को जानने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ की मदद ले सकते हैं। हमने अपने आज के इस लेख में ऐसी वेबसाइट बताईं हैं, जो NEET के लिए अच्छी टेस्ट सीरीज़ प्रदान करती हैं।
Embibe और AskIITians है काफी अच्छी वेबसाइट
Embibe ऑनलाइन सीखने और प्रवेश परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटों में से एक है। यह निशुल्क NEET मॉक टेस्ट सीरीज़ प्रदान करती है, जिसमें अध्याय-अनुसार परीक्षण, रिवीजन टेस्ट आदि शामिल हैं। AskIITians, इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा के लिए एक और अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है। यह NEET/AIIMS/JIPMER के लिए एक वर्षीय और दो वर्षीय ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़ कार्यक्रम प्रदान करती है। एक वर्षीय प्रोग्राम के लिए 5,100 रुपये और दो वर्षीय प्रोग्राम के लिए 9,000 रुपये फीस है।
CareerOrbits और Etoos India है काफी लोकप्रिय
CareerOrbits चिकित्सा प्रवेश तैयारी के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है। यह विभिन्न NEET टेस्ट सीरीज़ प्रदान करती है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम फुल सॉल्वड, मेगा सीरीज़, और अल्ट्रा सीरीज़ आदि शामिल हैं। इसके लिए लगभग 2,250 रुपये से 11,250 रुपये तक लगते हैं। Etoos India को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटों में से एक माना जाता है। इसमें कई मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट सीरीज़ हैं, जिनकी कीमत 1,100 रुपये से 6,000 रुपये के बीच है।
NEET Prep और NEET Patshala प्रदान करती हैं अच्छी टेस्ट सीरीज़
NEET Prep एक लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो NEET की तैयारी के लिए है। यह वेबसाइट NEET के लिए विशेषज्ञों द्वारा तैयार ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ प्रदान करती है। इस पर निशुल्क और फीस वाली ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ हैं। NEET Patshala, एक और अच्छी वेबसाइट है। निशुल्क टेस्ट के अलावा इसके पास NEET 2019 और NEET 2020 के लिए टेस्ट पैकेज भी हैं। NEET 2019 के लिए 2,000 रुपये और NEET 2020 के लिए 4,000 रुपये का टेस्ट पैकेज है।
Career Launcher पर होती है अच्छी टेस्ट सीरीज़
Career Launcher देश में NEET सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक और लोकप्रिय ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म है। NEET के उम्मीदवारों के लिए यह NEET ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ प्रदान करता है, जिसमें अध्याय अनुसार टेस्ट, मॉक टेस्ट आदि शामिल हैं। जिनकी कीमत 2,359 रुपये है।