CBSE Board Exam 2020: बिना परीक्षा ही पास हो सकते हैं 12वीं के छात्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जुलाई में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा सकता है। बोर्ड ने इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में स्थगित हुईं बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इन्हें रद्द किया जा सकता है। इसके बजाय मूल्यांकन करने का कोई और तरीका निकाला जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया जा सकता है।
साल के अंत में दे सकते हैं परीक्षा
परीक्षाओं के आयोजन के बिना जारी किए गए रिजल्ट से अंसतुष्ट छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। उन्हें साल के अंत में पेपर-पेन मोड में परीक्षाएं देने का विकल्प मिलेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जुलाई में परीक्षा कराना संभव नहीं है। वहीं अधिक देरी करने पर उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेने में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कई राज्य नहीं करा रहे 12वीं की परीक्षाएं
वर्तमान में लगभग 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं न करने का फैसला लिया है। इनमें बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु और कर्नाटक आदि शामिल हैं। अधिकारी के अनुसार जिन राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया को पूरा कर ली है, वे जल्द ही कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेंगे। ऐसे में अगर CBSE की परीक्षाएं जुलाई से आगे स्थगित कर दी गईं तो वे छात्र पीछे रह जाएंगे।
अगले सप्ताह हो सकती है आधिकारिक घोषणा
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बोर्ड ने बताया कि इस सप्ताह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ दो बैठकों में इस योजना पर चर्चा की गई। बोर्ड वर्तमान में मूल्यांकन के अन्य तरीकों पर काम कर रहा है, जिसके माध्यम से 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस योजना को लेकर अगले सप्ताह एक आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। जिसमें पता चलेगा कि इस साल 12वीं के छात्रों को किस प्रकार पास किया जाएगा।
23 जून तक बोर्ड को देना होगा जबाव
अभिभावकों द्वारा परीक्षा रद्द करने की मांग करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गुहार लगाने पर बोर्ड इस पर विचार कर रहा है। CBSE के पास याचिका का जवाब देने के लिए 23 जून (मंगलवार) तक का समय है। सूत्रों ने कहा कि JEE मेन, JEE एडवांस्ड और NEET जैसे राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं को रद्द करने की संभावना नहीं है। इन्हें आगे स्थगित किया जा सकता है, लेकिन रद्द नहीं किया जाएगा।