Page Loader
JEE Main 2020: आगे बढ़ी आवेदन तिथि, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

JEE Main 2020: आगे बढ़ी आवेदन तिथि, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

Sep 02, 2019
03:04 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी 2020 में होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू नहीं हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जारी शेड्यूल के अनुसार JEE Main 2020 के लिए आज से यानी 02 सितंबर, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अब इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। आइए जानें अब कब से शुरू होंगे आवेदन।

तिथि

कल से करें आवेदन

अब इच्छुक उम्मीदवार JEE Main 2020 के लिए कल से यानी कि 03 सितंबर, 2019 से आवेदन कर सकते हैं। NTA ने अपनी आधिकारकि वेबसाइट पर नोटिस जारी करके इसकी जानकारी दी गई है। नोटिस में आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाने के कारण के बारे में नहीं बताया गया है। इसके साथ ही नोटिस में अन्य तिथियों जैसे आवेदन की अंतिम तिथि आदि को बारे में नहीं बताया गया है।

JEE

क्या है JEE?

JEE का आयोजन NITs, IITs, CFTIs में प्रवेश के लिए किया जाता है। JEE मेन में दो पेपर पेपर-1 और पेपर-2 होते हैं। पेपर-1 BE/B.Tech कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है और पेपर-2 B.Arch/B Plan में प्रवेश के लिए आयोजति होता है। अब NTA द्वारा इसका आयोजन साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में किया जाता है। यह इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय परीक्षा है।

जानकारी

पिछल साल इतने छात्रों ने दी परीक्षा

2019 में कुल 12,37,892 छात्रों ने जनवरी और अप्रैल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 11,47,125 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 6,08,440 छात्र जनवरी और अप्रैल दोनों में शामिल थे। अप्रैल में 2,97,932 छात्रों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया था।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन करने के लिए आपको स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर, 10वीं का प्रमाणपत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, अगर आरक्षित श्रेणी हैं, तो संबंधित प्रमाण पत्रों की स्कैन्ड कॉपी आदि दस्तावेजों की जरुरत होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें आधिकारिक नोटिस

अगर आप JEE Main 2020 के लिए NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस देखना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें।