
IIT में एडमिशन: JEE एडवांस्ड की काउंसलिंग 12 सितंबर से होगी शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और देश के अन्य टेक्निकल शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
इन टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी।
JoSAA की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और सीट अलॉटमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
JoSAA
कुल छह राउंड काउंसलिंग कराएगा JoSAA
जानकारी के मुताबिक, JoSAA काउंसलिंग के तहत कुल 114 टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन मिलेगा, जिनमें 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 33 अन्य सरकार द्वारा वित्त-पोषित टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTI) शामिल हैं।
इन टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए कुल छह राउंड होंगे।
JoSAA काउंसलिंग समाप्त होने के बाद NIT और अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए दो राउंड की स्पेशल काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी।
शेड्यूल
23 सितंबर तक होगा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और JEE एडवांस्ड पास कर चुके छात्र या सिर्फ JEE मेन पास कर चुके छात्र 12 सितंबर सुबह 10:00 बजे से JoSAA काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यह प्रक्रिया 21 सितंबर तक चलेगी।
इसके बाद राउंड 1 के सीट आवंटन के परिणाम 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
राउंड 2 के सीट आवंटन के परिणाम 28 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
दस्तावेज
काउंसलिंग में किन दस्तावेज की होगी जरूरत?
तीन पासपोर्ट फोटो
प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र
कैंडिडेट अंडरटेकिंग
सीट स्वीकृति के लिए ई-चालान या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा शुल्क भुगतान का प्रमाण
JEE मेन या JEE एडवांस्ड स्कोर कार्ड
JEE मेन या JEE एडवांस्ड एडमिट कार्ड
कक्षा 10 की मार्कशीट या जन्म की तारीख का प्रमाण
कक्षा 12 की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
फोटो पहचान पत्र
चिकित्सा प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सीट आवंटन के लिए भरे हुए विकल्प का प्रिंटआउट
JEE एडवांस्ड
28 अगस्त को होगा JEE एडवांस्ड, 11 सितंबर को जारी होंगे नतीजे
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) JEE मेन के दोनों फेज का आयोजन पहले ही करा चुकी है और इसके नतीजे भी जारी किए जा चुके हैं।
वहीं JEE एडवांस्ड के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और इसका आयोजन 28 अगस्त को होगा। इसमें 1.5 लाख छात्रों के शामिल होने की संभावना है।
परीक्षा समाप्त होने के बाद इसके नतीजे 11 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे और फिर 12 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होगी।
रजिस्ट्रेशन
JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र सबसे पहले JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट www.josaa.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी जानी वाली सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपनी राष्ट्रीयता, पात्रता का राज्य कोड, लिंग और ऐसे बाकी विवरण दर्ज करें।
अब च्वाइस फिलिंग के विकल्प को चुनें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए अब रजिस्ट्रेशन का प्रिंटआउट निकाल लें।