प्रोफेसर रंगन बनर्जी बने IIT दिल्ली के नए निदेशक, जानें अन्य किन IITs में हुई नियुक्तियां
भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की चार शाखाओं को नए निदेशक मिल गए हैं। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IIT मंडी और IIT इंदौर के नए निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की। IIT दिल्ली की बात करें तो यहां के निदेशक अब प्रोफेसर रंगन बनर्जी होंगे। वह अभी तक IIT बॉम्बे में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।
IIT दिल्ली के मौजूदा निदेशक ने ट्वीट कर दी बधाई
इस मौके पर IIT दिल्ली के मौजूदा निदेशक वी रामगोपाल ने कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि IIT बॉम्बे के ऊर्जा विज्ञान इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रंगन बनर्जी को IIT दिल्ली के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रो बनर्जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।" बता दें कि IIT दिल्ली के नए निदेशक ने IIT दिल्ली से ही PhD की है। अब वह जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे।
भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर डिजाइन करने वाले प्रोफेसर को बनाया गया IIT मद्रास का निदेशक
IIT मद्रास में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर वी कामकोटी को संस्थान के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि कामकोटी ने भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर 'शक्ति' डिजाइन किया था। वह IIT मद्रास के मौजूदा निदेशक प्रोफेसर भास्कर रामामूर्ति की जगह लेंगे। संस्थान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रोफेसर राममूर्ति दो कार्यकाल पूरा करने के बाद IIT मद्रास के निदेशक का पद छोड़ रहे हैं।
IIT इंदौर को दो वर्ष बाद मिला स्थायी निदेशक, प्रोफेसर सुहाश जोशी संभालेंगे पदभार
IIT मुंबई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सुहास जोशी IIT इंदौर के निदेशक बनाए गए हैं। उन्होंने जार्जिया टेक USA संस्थान से पोस्ट डाक्टरेट किया है और वह 2014 से 2017 तक IIT मुंबई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख भी रह चुके हैं। बता दें कि IIT इंदौर को दो वर्ष बाद स्थायी निदेशक मिला है। IIT इंदौर में 1 जनवरी, 2020 से प्रोफेसर नीलेश कुमार जैन कार्यवाहक निदेशक के रूप कार्य कर रहे थे।
IIT कानपुर के प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा को बनाया गया IIT मंडी का निदेशक
IIT कानपुर के इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा को IIT मंडी के अगले निदेशक का पदभार सौंपा गया है। बता दें कि बेहेरा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) राउरकेला से 1988 और 1990 में क्रमशः BSc (इंजीनियरिंग) और MSc (इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने अपनी PhD IIT दिल्ली से पूरी की है और वह 1995-1999 में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम कर चुके हैं।