IIT, NIT एडमिशन: JoSAA काउंसलिंग 12 सितंबर से होगी शुरू, ये दस्तावेज रखें तैयार
क्या है खबर?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन के दोनों फेज के नतीजे जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और देश के अन्य टेक्निकल शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
बता दें कि इन टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी।
JoSAA
कुल छह राउंड काउंसलिंग कराएगा JoSAA
जानकारी के मुताबिक, JoSAA काउंसलिंग के तहत कुल 114 टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन मिलेगा, जिसके अंतर्गत 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 33 अन्य गर्वेमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTI) शामिल हैं।
इन टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए कुल छह राउंड होंगे।
बता दें कि JoSAA काउंसलिंग समाप्त होने के बाद NIT और अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए दो राउंड की स्पेशल काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी।
दस्तावेज
काउंसलिंग में किन दस्तावेज की होगी जरूरत?
तीन पासपोर्ट फोटो
प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र
कैंडिडेट अंडरटेकिंग
सीट स्वीकृति के लिए ई-चालान या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा शुल्क भुगतान का प्रमाण
JEE मेन या JEE एडवांस्ड स्कोर कार्ड
JEE मेन या JEE एडवांस्ड एडमिट कार्ड
कक्षा 10 की मार्कशीट या जन्म की तारीख का प्रमाण
कक्षा 12 की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
फोटो पहचान पत्र
चिकित्सा प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सीट आवंटन के लिए भरे हुए विकल्प का प्रिंट आउट
एडमिट कार्ड
23 अगस्त को जारी होंगे JEE एडवांस्ड के एडमिट कार्ड
JEE एडवांस्ड के लिए 23 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
28 अगस्त को परीक्षा समाप्त होने के बाद इसके नतीजे 11 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे और फिर 12 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होगी।
इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों का ही एडमिशन IIT में होता है जबकि सिर्फ JEE मेन पास करने वाले छात्रों का एडमिशन NIT, IIEST शिबपुर, IIIT और अन्य GFTI में होता है।
आवेदन
2.6 लाख उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड में बनाई जगह
JEE मेन को पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 50 विदेशी नागरिकों समेत कुल 1.6 लाख छात्रों ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
2021 में JEE मेन पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 1.5 लाख ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
वहीं 2020 में JEE मेन पास करने वाले 2.5 लाख उम्मीदवारों में से 1.6 लाख ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।