गाजियाबाद टॉपर रीति ने कक्षा 12 में हासिल किए 99 प्रतिशत अंक, बताया सफलता का राज
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए थे। इस परीक्षा में 500 अंको में से 498 अंक (99.6 प्रतिशत) लाकर रीति वर्मा ने गाजियाबाद में टॉप किया है। उनके पहले सत्र में 99.84 प्रतिशत अंक आए थे।
उन्होंने बताया कि वह परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए कड़ी मेहनत करती थीं और सिर्फ छह घंटे ही सोती थीं।
रीति
रात में दो बजे सोने के बाद सुबह आठ बजे उठ जाती थीं रीति
वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल से कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी करने वाली रीति इंडिया टुडे से बात करते हुए कहती हैं कि वे परीक्षा के समय रात के दो बजे सोती थीं और सुबह आठ बजे दोबारा उठकर अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट जाती थीं।
उनकी माता गृहणी हैं और उनके पिता सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन IIT-बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं हैं।
पढ़ाई
प्रतिदिन टारगेट तय करके पढ़ाई करती थीं रीति
रीति कहती हैं, "मैंने कभी भी पढ़ाई के दौरान यह कभी नहीं देखा कि मैंने कितनी देर पढ़ाई की। मैंने सिर्फ इस बात पर ध्यान दिया कि एक दिन में मुझे कितना पाठ या कितना सिलेबस पूरा करना है।"
रीती ने भौतिकी (फिजिक्स), रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में 12वीं की है और उनका ऑप्शनल विषय ग्राफिक्स था।
उनके भौतिकी में 98 अंक और अन्य चार विषयों में 100 अंक आए हैं।
लॉकडाउन
रीति ने महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन का किया सदुपयोग
रीति ने कहा, "महामारी के दौरान संक्रमण रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान बाहर कहीं भी जाना नहीं होता था और इस कारण मेरा बहुत समय बचता था जिसका सदुपयोग मैं अपनी पढ़ाई में किया करती थी।"
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन भी उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई रखी और खाली समय में गाने सुनना पसंद करती थीं।
उन्होंने बताया कि वह कोरोना वायरस महामारी के पहले भी बाहर घूमने में रुचि नहीं रखती थीं।
इंजीनियरिंग
रीति ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में भी हासिल किए बेहतरीन अंक
बता दें कि रीति के सिर्फ कक्षा 12 में ही अच्छे अंक नहीं आए, बल्कि उनके संयुक्त प्रेवश परीक्षा (JEE) मेन और इंजीनियरिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाओं में भी अच्छे अंक आए हैं।
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना मुश्किल होता है। हालांकि उनका मानना है कि CBSE का सिलेबस JEE के सिलेबस के ही आधार पर है।
उन्होंने बताया कि वह फिलहाल JEE एडवांस्ड की तैयारी कर रही हैं।