जामिया मिलिया इस्लामिया में PhD की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, कैसे करें आवेदन?
देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) विश्वविद्यालय से PhD करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। इसके लिए 22 नवंबर से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के PhD प्रोग्राम में दाखिला पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। ऐसे में इच्छुक एवं पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित सभी जानकारी देखकर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
क्या है आधिकारिक सूचना?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विश्वविद्यालय ने हाल ही में जारी नोटिस में कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। जिसमें स्पष्ट रूप से सभी नियम साझा किए जाएंगे। घोषणा के बाद योग्य आवेदक 22 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच PhD प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करा सकेंगे। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह के परिवर्तन होने पर सभी जानकारी वेबसाइट पर साझा कर दी जाएगी।
कौन कर सकेगा आवेदन?
JMI में PhD कोर्स में दाखिला लेने के लिए केवल वह उम्मीदवार ही पात्र माने जाएंगे, जिन्होंने 2021-22 को या उससे पहले (ग्रेजुएशन या अन्य अनिवार्य शैक्षणिक मानदंड़) संबंधी अपनी योग्यता परीक्षा पास कर ली हो। ऐसे अभ्यर्थी को ही विश्वविद्यालय में PhD कार्यक्रम के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना को अवश्य देख लें। उसका प्रकाशन भी कर दिया गया है।
किन-किन क्षेत्र में कर सकते हैं PhD?
JMI से विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में PhD की जा सकती है। इसमें राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, भूगोल, कंप्यूटर विज्ञान, गणित और उर्दू माध्यम के क्षेत्र शामिल हैं। इसके लिए अनिवार्य है कि उम्मीदवार ने संबंधित क्षेत्र से ही अपनी अन्य डिग्री भी पूरी की हों। इसके बाद अभ्यर्थी कॉलेज या फिर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर या फिर लेक्चरर बन सकते हैं। साथ ही रिसर्च और एनालिसिस के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं।
आसान भाषा में समझें क्या होता है PhD?
देश में PhD बेहद प्रसिद्ध कोर्सेज में गिना जाता है जिसके लिए न केवल गहन अध्ययन की जरूरत होती है, बल्कि संबंधित क्षेत्र में आपकी रुचि होना भी जरूरी है। इसमें आवेदन के लिए आपको उसी क्षेत्र में स्नातक और परास्नातक की डिग्री पूरी करनी होती है, जिसमें PhD करना चाहते हैं। इसकी समयावधि तीन साल की होती है। इस डिग्री को हासिल कर लेने के बाद अभ्यर्थी के नाम के साथ डॉक्टर की उपाधि जुड़ जाती है।
प्रवेश के लिए कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट- jmicoe.in पर जाकर PhD प्रवेश वाले लिंक पर क्लिक करें। अब अपना नाम, ईमेल पता और अन्य विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें। पंजीकृत होने के बाद, अपना विवरण भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन पत्र सबमिट कर दें। इसके बाद उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें। अधिक जानकारी समय पर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।