
Allahabad University Recruitment: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जानें
क्या है खबर?
अगर आप भी शिक्षक पद पर भर्ती होे का सपना देख रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जानें दें।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 500 पदों की भर्ती निकली है।
ये भर्ती 200 प्वाइंट रोस्टर के आधार पर की जाएगी।
बुधवार को यानी 10 अप्रैल, 2019 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक हुई थी, जिसमें केंद्रीय कैबिनेट के 200 प्वाइंट रोस्टर के अध्यादेश पर चर्चा हुई।
जिसके बाद अध्यादेश को स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
आरक्षण
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण का भी रखा जाएगा ध्यान
मार्च के महीने में केंद्र सरकार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए 200 प्वाइंट रोस्टर पर अध्यादेश जारी किया था।
लेकिन अब 200 प्वाइंट रोस्टर को मंजूरी मिलने के बाद 500 से अधिक खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इतना ही नहीं हाल में केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण का भी इस भर्ती में ध्यान रखा जाएगा।
आवेदन
15 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
कल हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि साक्षात्कार में एक पद के लिए 10 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
साथ ही ये भी तय किया गया कि जुलाई, 2018 को UGC ने स्क्रीनिंग के मानदंडों के लिए जो दिशानिर्देशों निर्धारित किए थे, उनका ही पालन किा जाएगा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2019 है।
सूर्य नारायण
सूर्य नारायण को किया गया निलंबित
इसी बीच AU अधिकारियों ने विभाग के पूर्व प्रमुख और हिंदी विभाग के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य सूर्य नारायण को निलंबित कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को AU रजिस्ट्रार द्वारा उनके निलंबन के आदेश जारी किए गए थे।
उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं और वे अभी इस आरोप का सामना कर रहे हैं।
इस मामले में एक जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी
क्या है रोस्टर
आमतौर पर रोस्टर का उपयोग ऑफिस में एक शिफ्ट चार्ट के लिए होता है। उसमें आकी ड्यूटी का समय और दिन होता है। वहीं हायर एजुकेशन सिस्टम में रोस्टर शब्द का मतलब है कि कौन से नंबर पर किस वर्ग के लोगों को नौकरी मिलेगी।