UPSSSC ने संयुक्त कनिष्ठ सहायक के 1,262 पदों की भर्ती के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संयुक्त कनिष्ठ सहायक पद की मुख्य परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन विडों खोल दी है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार जल्द से जल्द अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना को आवश्यक रूप से देखना चाहिए।
कितने पदों पर मांगे गए हैं आवेदन?
UPSSSC की ओर से की जा रही इस भर्ती के जरिए कुल 1,262 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें 1,148 पद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण में कनिष्ठ सहायक के लिए आरक्षित हैं, जबकि 114 पद उद्योग और उद्यम विभाग में कनिष्ठ सहायक के हैं। बता दें कि यह आवेदन मुख्य परीक्षा के लिए मांगे गए हैं, जबकि प्रारंभिक परीक्षा का आधार 2021 में पहली बार आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को माना जाएगा।
आवेदन के लिए आवश्यक आयु सीमा क्या है?
आयोग द्वारा आयोजित इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल होना आवश्यक है। इसी तरह अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि कनिष्ठ सहायक की इस भर्ती में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
कैसे करें भर्ती के लिए आवेदन?
UPSSSC की ओर से आयोजित संयुक्त कनिष्ठ सहायक मुख्य में पंजीकरण के लिए सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद नोटिफिकेशन/ एडवर्टाइजमेंट वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंड़ों खुल जाएगी, जहां उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद अभ्यर्थी सभी आवश्यक सूचनाओं को दर्ज करने और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करके सब्मिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा का तरीका
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में संयुक्त कनिष्ठ सहायक पद की मुख्य परीक्षा में PET 2021 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में कुल 65 अंकों की परीक्षा देनी होगी जिसमें 130 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस सभी सवालों को हल करने के लिए अभ्यर्थी को केवल 1:30 घंटे का समय मिलेगा।
समझ लें सिलेबस से जुड़ी जानकारी
पेन-पेपर मोड में होने वाली वाली इस मुख्य परीक्षा में हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता के 60 सवाल पूछे जाएंगे, जो 30 अंकों के लिए होंगे। इसके बाद सामान्य बुद्धि परीक्षण में 15 अंकों के 30 सवाल, सामान्य जानकारी के लिए 20 अंकों के कुल 40 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 0.25 की निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे, लेकिन हिंदी विषय के सवाल उसी भाषा में पूछे जाएंगे।