UGC-AICTE: अब हर महीने की 30 तारीख को ही छात्रों को मिल जाएगी स्कॉलरशिप
अगर आप एक छात्र हैं और आप स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब प्रत्येक महीने की 30 तारीख को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और AICTE के जरिए मिलने वाली फेलोशिप एवं स्कॉलरशिप की राशि मिल जाएगी। अब नया महीना शुरू होने से पहले ही छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में स्कॉलरशिप जमा कर दी जाएगी।
क्यों उठाया ये कदम?
इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक नया सिस्टम तैयार कर लिया है। अब मंत्रालय ने यह कदम दोनों ही संस्थानों की फेलोशिप व स्कॉलरशिप मिलने में देरी की शिकायतों के कारण उठाया है। बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा को अब से देरी से स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। स्कॉलरशिप एवं फेलोशिप जारी करने की इस व्यवस्था की सरकार ने काफी गहराई से समीक्षा की है।
2 लाख 44 हज़ार छात्रों को मिलती है स्कॉलरशिप
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहली किस्त 30 नवंबर को जारी कर दी गई है। साथ ही Rs. 250 करोड़ बकाया फेलोशिप राशि के भुगतान के लिए स्वीकृत किए गए हैं। आपकी बता दें कि हर साल देश में लगभग 2 लाख 44 हज़ार छात्रों को UGC और AICTE माध्यम से स्कॉलरशिप एवं फेलोशिप मिलती है। जिस पर केंद्र सरकार सालाना Rs. 4,000 करोड़ खर्च करती है। इनमें JRF से लेकर प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप जैसी प्रतिष्ठित फेलोशिप भी शामिल हैं।
केंद्रीय विद्यालय ने केरल के लिए दिए Rs. 5.50 करोड़ दान
बुधवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने Rs. 5.50 करोड़ की राशि प्रकाश जावड़ेकर को सौंपी है। ये राशि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी दान में लेकर जमा की। जावड़ेकर ने यह राशि केरल के रेजिडेंट कमिश्नर को सौंप दी।