KCET 2022: कर्नाटक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथॉरिटी (KEA) ने कर्नाटक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (KCET) 2022 के लिए आज यानि 18 अप्रैल, 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कर्नाटक में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य प्रोफेशनल स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए KCET का आयोजन किया जाता है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, KCET का आयोजन 16 से 18 जून के बीच किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार KEA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
30 मई से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 2 मई से 6 मई के बीच सुधार कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार 30 मई से अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा
किस दिन कौन सी परीक्षा होगी?
बता दें कि KCET का आयोजन 16, 17 और 18 जून को किया जाएगा।
शेड्यूल के अनुसार, पहले दिन यानी 16 जून को सुबह की पाली में बायोलॉजी का पेपर होगा और दोपहर में गणित का पेपर होगा।
वहीं, 17 जून को छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर देना होगा।
अंतिम दिन यानी 18 जून को कन्नड़ भाषा का पेपर होरानाडु और गडिनाडु परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
आवेदन
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
KCET के लिए आवेदन करने वाले कर्नाटक से बाहर के निवासी उम्मीदवारों को 750 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
वहीं कर्नाटक में रहने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में जमा किया जा सकता है।
आवेदन
KCET के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं।
इसके बाद आवेदन फार्म के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
फिर उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, साइन और अंगूठे का निशान अपलोड करें।
अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।