ICSI CSEET 2022 : कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
कंपनी सेक्रेटरी बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2022 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, CSEET के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 निर्धारित की गई है।
CSEET में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयोजन
9 जुलाई को होगा CSEET का आयोजन
यह प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई, 2022 को आयोजित होगी। बता दें कि CSEET का आयोजन साल में चार बार, जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर, में किया जाता है।
CSEET के लिए कक्षा 12 पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवार के पास एक स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और अगर किसी आरक्षित वर्ग से हैं तो उसका सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
परीक्षा
CSEET परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि CSEET के लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार से कुल पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके नाम नीचे बताए गए हैं-
पेपर 1: बिजनेस कम्यूनिकेशन - 50 अंक
पेपर 2: लीगल एप्टीट्यूड - 50 अंक
पेपर 3: इकोनॉमिक एण्ड बिजनेस एनवारयरमेंट - 50 अंक
पेपर 4: करंट अफेयर्स - 20 अंक
पेपर 5: प्रेसेंटेशन एण्ड कम्युनिकेशन स्किल (वाइवा) - 30 अंक
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
बता दें कि CSEET में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, यह शुल्क ऑनलाइन मोड में यानि क्रेडिट, डेबिट या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करना होगा।
आवेदन
CSEET के लिए आवेदन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाएं।
अब वेबसाइट पर दिए गए 'Online services' लिंक पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
इसके बाद नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉगिन आईडी जनरेट करें।
अब लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जमा करें।
इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर अंत में कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।