
टेस्ट क्रिकेट: बाएं हाथ के सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों ने खेले 100 मैच, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने। यह आंकड़ा खुद उनकी मेहनत, फिटनेस और निरंतरता को दर्शाता है। उन्होंने अपनी स्विंग और रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले बाएं हाथ गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
वसीम अकरम (104 टेस्ट)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहला मुकाबला साल 1985 में खेला था। आखिरी बार वह 2002 में ये प्रारूप खेलते हुए नजर आए। उन्होंने 104 मैच की 181 पारियों में 23.62 की औसत से 414 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 20 बार 4 विकेट हॉल और 25 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/119 का रहा था।
#2
चमिंडा वास (111 मैच)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज थे, जिन्होंने 100 टेस्ट पूरे खेले थे। उन्होंने अपना पहला मुकाबला 1994 में खेला था। आखिरी बार वह 2009 में खेलते हुए नजर आए थे। वास श्रीलंका के लिए 111 मुकाबले खेले और इसकी 194 पारियों में 355 विकेट अपने नाम किए। उनकी औसत 29.58 की रही। उन्होंने 20 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/71 का रहा।
#3
मिचेल स्टार्क (100 टेस्ट)
स्टार्क अब इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2011 में खेला था। उन्होंने 100 मुकाबले खेले हैं और इसकी 191 पारियों में 27.33 की औसत से 396 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 20 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। 2 बार इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट निकाले हैं। स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 का रहा है।
विकेट
ये उपलब्धि भी अपने नाम कर सकते हैं स्टार्क
स्टार्क 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने ये मुकाम वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 396 विकेट हो गए हैं। ऐसे में वह जल्द ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज बन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वह शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और नाथन लियोन (562) की शानदार सूची में शामिल हो जाएंगे।