
लॉकडाउन: सिनेमाघर के मालिक की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार
क्या है खबर?
लॉकडाउन के कारण इस समय पूरा देश आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर देश की मशहूर हस्तियां जरूरमंदों की मदद के लिए अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रही हैं।
सुपरस्टार अक्षय कुमार की बात करें तो उन्होंने हाल ही में पीएम केयर फंड और BMC में अपना योगदान दिया था।
अब वह गेटी गैलेक्सी सिनेमा हॉल के मालिक मनोज देसाई की मदद के लिए भी आगे आए हैं।
परेशानी
स्टाफ की सैलरी निकालना भी हुआ मुश्किल
दरअसल, सिनेमाघर के मालिक मनोज देसाई के लिए इस समय अपने स्टाफ को सैलरी देना भी मुश्किल हो गया है।
ऐसे में अब रिपोर्ट्स आई हैं कि अक्षय ने उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने का ऑफर दिया है।
मनोज देसाई को हाल ही में अपने स्टाफ को सैलरी देने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ा था।
जैसे ही अक्षय को यह खबर पता चली उन्होंने देसाई को कॉल किया और उनसे अपनी मदद देने के लिए ऑफर दिया।
सहायता
अक्षय ने कॉल पर दी देसाई को मदद की पेशकश
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार देसाई ने कहा, "तीन दिन पहले अक्षय जी ने मुझे कॉल किया। उन्होंने मुझे आर्थिक मदद देने का ऑफर दिया। उन्होंने मुझसे कहा अगर आर्थिक हालात नहीं सुधरते मैं उनसे फाइनेंशियली मदद ले सकता हूं।"
देसाई का कहना है, "यह उनकी दयालुता है जो वह हमारी मदद के लिए आगे आए हैं, लेकिन हमें खुद को बरकरार रखने के लिए कोई न कोई रास्ता तलाशना ही होगा।"
मजबूरी
कर्मचारियों की सैलरी में कटौती नहीं करना चाहते देसाई
देसाई अपने किसी भी कर्माचारी की सैलरी नहीं काटना चाहते।
इस पर उनका कहना है, "इस महीने तो हमने किसी तरह से पर्याप्त धन जुटा लिया है, लेकिन थिएटर बंद हो जाने से हालात सुधरने में अभी लंबा समय लगेगा। हालांकि, हमारा फोकस सिर्फ इस चीज पर है कि हमें अपने कर्मचारी को कम न करने पड़े या उनकी सैलरी में से किसी भी तरह की कटौती न करनी पड़ जाए।"
योगदान
पहले ही 28 करोड़ रुपये दे चुके हैं अक्षय
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने पिछले दिनों पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का दान दिया था। इसके बाद उन्होंने BMC को तीन करोड़ रुपये दिए।
सिर्फ इतना ही नहीं, कोरोना से जंग में अक्षय यहीं नहीं थके। हाल ही में खबर आई थी कि वह इन दिनों इंडस्ट्री के फोटोग्राफर्स की अकाउंट डिटेल्स भी मांग रहे हैं ताकि उन्हें भी आर्थिक रूप से मदद पहुंचा सके।
अब देसाई की मदद के लिए उनका आगे आना काबिल-ए-तारीफ है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार पिछले काफी समय से रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण उनकी यह फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई है।
इसके अलावा भी अक्षय की झोली में इस समय कई फिल्में हैं।
वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग फिर से शुरु करेंगे। इसके बाद वह फिल्म 'हेरा फेरी 3', 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' में भी नजर आने वाला हैं।