CA के छात्रों के लिए ICAI लगाएगा ऑनलाइन क्लास, जानिए कब होंगी शुरू
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश लॉकडाउन है और सभी छात्र घर पर रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं। सभी राज्य सरकारें भी छात्रों की पढ़ाई के लिए कई प्रयास कर रही हैं और उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दे रही हैं। इसी बीच इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA इंटर और फाइनल परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए वर्चुअल लाइव रिवीजन क्लासेज शुरू करने जा रहा है। आइए जानें किस समय लगेंगी क्लास।
जून में होने वाली परीक्षा के लिए होगी रिवीजन क्लास
बता दें कि जून में CA इंटर और फाइनल परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए छात्रों की तैयारी को और भी अच्छा कराने के लिए लिए ये रिवीजन क्लास शुरू हो रही हैं। इसके बारे में एक नोटिस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इस सुविधा का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान घर पर ही छात्रों को पढ़ाने का है, जिससे कि वे अच्छा स्कोर कर सकें।
22 अप्रैल से शुरू होगी क्लास
जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन क्लास 22 अप्रैल, 2020 से शुरू होंगी। बता दें कि लाइव सेशन क्लास फ्री में सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी। क्लास सुबह 07:00 बजे से 09:00 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र क्लास का फायदा अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि द्वारा ले सकते हैं। विषय-संबंधित सेशन के अलावा प्रख्यात वक्ताओं जैसे CA गिरीश आहूजा, पद्म श्री CA टीएन मनोहरन और CA अमरजीत चोपड़ा द्वारा विशेष और प्रेरक सेशन भी होंगे।
छात्र अपने डाउट्स भी क्लीयर कर सकते हैं
लाइव रिवीजन क्लासेस के पूरा होने के बाद BOS फैकल्टी द्वारा प्रत्येक विषय के लिए प्रश्न उत्तर सेशन भी आयोजित किया जाएगा। इन क्लासेस के माध्यम से छात्रों को घर पर रहकर ही अच्छी तरह से रिवीजन करने को मिलेगा और वे अपने डाउट्स भी क्लीयर कर पाएंगे। इस संबंध में जारी अधिसूचना के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या यहां क्लिक करके अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।
कोरोना के कारण स्थगित हुई परीक्षा
कोरोना के कारण मई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षाएं 19 जून, 2020 से 04 जुलाई, 2020 के बीच किया जाएगा। इफाउंडेशन कोर्स (नई स्कीम) की परीक्षा 27, 29 जून, 2020 और 01, 03 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा (पुरानी स्कीम) के ग्रुप I की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून, 2020 को और ग्रुप II की परीक्षा 28, 30, जून 2020 और 02 जुलाई, 2020 को होगी।