लॉकडाउन: ICSI RVO शुरू करने जा रहा है ये ऑनलाइन कोर्स, जानें विवरण
कोरोना वायरस के कराण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के समय वर्चुअल क्लासरूम सीखने के लिए बहतु महत्वपूर्ण बन गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) रजिस्टर्ड वैल्यूअर्स ऑर्गनाइजेशन (RVO) अपना पहला डिजिटल शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। लॉकडाउन में घर बैठे छात्रों के लिए ये पाठ्यक्रम काफी उपयोगी साबित हो सकता है। आइए जानें कब से शुरू होगा ये पाठ्यक्रम और कैसे लें प्रवेश।
इतनी अवधि का होगा पाठ्यक्रम
ICSI RVO द्वारा शुरू किए जा रहे इस ऑनलाइऩ पाठ्यक्रम की अवधि 50 घंटे की है। ऑनलाइन शैक्षणिक कोर्स 'सिक्योरिटीज या फाइनेंशियल एसेट्स का वैल्यूएशन' 18 से 20 अप्रैल, 2020 और 23 से 26 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जाएगा। बता दें ICSI RVO ने रिसर्च पेपर के डेवलपमेंट के लिए, वैल्यूएशन जैसे टॉपिक्स से संबंधित MCQs के डेवलपमेंट आदि शैक्षणिक पाठ्यक्रम और पहलों के लिए प्रस्ताव दिया है।
देनी होगी इतनी एनरोलमेंट फीस
इसके लिए एनरोलमेंट फीस और शैक्षणिक कोर्स फीस देनी होगी। उम्मीदवारों को 8,850 रुपये एनरोलमेंट फीस के तौर पर देने होंगे। वहीं 11, 210 रुपये शैक्षणिक कोर्स फीस के तौर पर देने होंगे। फीस का भुगतान करने पर ही आप पाठ्यक्रम का लाभ उठा पाएंगे।
ऐसे करे सकते हैं आवेदन
शैक्षिक पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icsirvo.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको पहले साइन अप करना होगा। साइप अप पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके साइन अप करें। साइप अप करने के लिए आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो लगानी होगी। साथ ही आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड और CPO/अनुभव सर्टिफिकेट आदि की भी जरुरत होगी।
ICSI ने CS के लिए आगे बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
ICSI ने CS जून परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2020 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 05 अप्रैल, 2020 कर दिया गया था। 05 अप्रैल, 2020 के बाद छात्र 15 अप्रैल, 2020 तक लेट फीस देकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा।
यहां से करें रजिस्टर
इस कोर्स की अधिक जानकारी और रजिस्टर करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिय़ा गया लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।