होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ कानपुर पहुंचा केरल का IAS अधिकारी, होगी कार्रवाई
केरल में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पर होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। अनुपम मिश्रा नामक ये IAS अधिकारी हाल ही में सिंगापुर से लौटा था जिसके बाद उसे घर में एकांत में रहने (होम क्वारंटाइन) को कहा गया था। लेकिन इन नियमों का उल्लंघन करते हुए वह कानुपर स्थित अपने गृह नगर पहुंच गया। केरल सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
शादी के बाद छुट्टी पर मलेशिया और सिंगापुर गया था अधिकारी
केरल के कोल्लम जिले के सब-कलेक्टर अनुपम मिश्रा की हाल ही में शादी हुई थी और शादी के बाद वह छुट्टी लेकर मलेशिया और सिंगापुर गया था। पिछले गुरूवार को वह सिंगापुर से वापस आकर ड्यूटी पर पहुंचा लेकिन उसे नियमों के तहत सेल्फ-आइसोलेशन में जाने की कहा गया। गुरुवार को प्रशासन को पता चला कि वह कोल्लम में नहीं है और उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित अपने घर चला गया है।
कलेक्टर ने दी मामले की पूरी जानकारी
कोल्लम के कलेक्टर बी अब्दुल नसर ने मामले की जानकारी देते हुए NDTV से कहा, "सब-कलेक्टर ड्यूटी जॉइन करने के लिए 19 मार्च को कोल्लम वापस आए थे लेकिन एहतियात के तौर पर उनसे होम क्वारंटाइन में जाने को कहा गया क्योंकि वे छुट्टी के बाद अभी विदेश से वापस लौटे थे। हालांकि गुरूवार को हमें पता चला कि वे कोल्लम में नहीं हैं और कानपुर पहुंच गए हैं। वे 19 तारीख को ही कानपुर चले गए थे।"
मंत्री बोले- गैरजिम्मेदाराना व्यवहार, होगी कार्रवाई
केरल सरकार ने मामले पर स्पष्टीकरण मांगने के बाद जिला कलेक्टर ने सरकार को अनुपम के इस रवैये पर एक रिपोर्ट भेजी है। केरल के मत्स्य मंत्री जे मर्सीकुत्ती ने NDTV से कहा, "ये बेहद गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है। इसके बारे में और क्या कहा जा सकता है? उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वह कोल्लम में नहीं हैं।" बता दें कि कोल्लम केरल के उन जिलों में शामिल है जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
केरल में कोरोना वायरस के 137 मामले
बता दें कि केरल में अब तक कोरोना वायरस के 137 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 11 को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, वहीं बाकियों का इलाज जारी है। केरल की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहद अच्छी माना जाता है और कोरोना वायरस से लड़ाई में राज्य के प्रयासों की तारीफ हो रही है। राज्य में 1.2 लाख से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 601 अस्पताल में हैं।
भारत में 724 मामले, 17 की मौत
अगर पूरे भारत की बात करें तो देश में अब तक कोरोना वायरस के 724 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 17 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक चार लोगों की मौत हुई है।