
कैसे तैयार किया जाएगा CBSE बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट और क्या है स्पेशल असेसमेंट स्कीम?
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जुलाई में होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।गुरूवार को बोर्ड ने को अपना यह फैसला सुप्रीम कोर्ट को बताया।
अब छात्रों को बिना परीक्षा ही अगले क्लास में प्रमोट किया जाएगा। रिजल्ट तैयार करने के लिए आज बोर्ड ने एक स्पेशल असेसमेंट स्कीम जारी की है, जिसमें बताया गया है कि अब बिना परीक्षा के किस प्रकार छात्रों को बाकी विषयों में नंबर दिए जाएंगे।
स्कीम
इस प्रकार तैयार किया जाएगा रिजल्ट
कोर्ट ने बोर्ड की स्पेशल असेसमेंट स्कीम को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इसके तहत तीन प्रकार से रिजल्ट जारी किया जाएगा।
पहला, जिन छात्रों के तीन से अधिक पेपर हुए हैं, उन्हें सर्वोत्तम तीन के औसत नंबर के आधार पर बाकी विषयों में नंबर दिए जाएंगे।
वहीं जिन छात्रों के सिर्फ तीन पेपर हुए हैं, उन्हें सर्वोत्तम दो के औसत आधार पर बाकी विषयों में नंबर दिए जाएंगे।
12वीं
12वीं के छात्रों को मिलेगा परीक्षा देने का विकल्प
इसके साथ ही 12वीं के कुछ छात्र केवल एक या दो विषय के पेपर ही दे पाए थे। खासतौर पर दिल्ली में दंगों के कारण 12वीं के छात्रों की अधिक विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाईं थी।
इन छात्रों को हो चुके पेपर और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बाकी विषयों में नंबर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं परिस्थितियां सही होने पर उन्हें अपने रिजल्ट को सुधारने के लिए परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जाएगा।
परीक्षाएं
क्यों रद्द हुईं परीक्षाएं?
CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए कई अभिभावकों ने याचिका दायर की थी।
वहीं महाराष्ट्र, ओडिशा और दिल्ली राज्य ने कोरोना वायरस की वजह से एक से 15 जुलाई के बीच हुईं CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने में असमर्थता जताई थी।
इसके बाद जस्टिस एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने बोर्ड को इस पर विचार करने के लिए कहा था, जिसके बाद गुरूवार को CBSE ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया।
ICSE बोर्ड
ICSE बोर्ड ने भी रद्द की परीक्षा
CBSE के साथ-साथ इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने भी बचीं हुईं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
ICSE ने कोर्ट में कहा कि वह 10वीं और 12वीं दोनों क्लासों के छात्रों को बाद में परीक्षा देने का विकल्प दे सकता है, लेकिन छात्रों को नंबर देने का उनका तरीका CBSE से थोड़ा अलग होगा।
बता दें कि पहले इन दोनों बोर्ड्स की परीक्षा मार्च में होनी थी, जिन्हें कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।