NIOS ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल
क्या है खबर?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए नई डेटशीट जारी कर दी है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर एक ट्वीट कर दी है।
कोरोना वायरस संकट के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब इनका आयोजन जुलाई में काराया जाएगा।
इसके साथ ही जल्द ही यह भी बताया जाएगा कि परीक्षा के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखनी होंगी।
परीक्षा
17 जुलाई से होंगी परीक्षाएं
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू हो जाएंगी और 13 अगस्त तक चलेंगी।
बता दें कि सबसे पहले 12वीं के फिजिक्स, हिस्ट्री, लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस और संस्कृत व्याकरण विषय के पेपर 17 जुलाई को दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 तक होंगे।
इससे पहले जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 24 मार्च से 24 अप्रैल के बीच होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां से देखें पूरी डेटशीट
📢Announcement
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 31, 2020
The Datesheets for Class X and Class XII examinations by @niostwit have now been released.
All the best students!#StaySafe #StudyWell pic.twitter.com/VE99tWwDPu
CBSE
जुलाई में ही होंगी CBSE की भी परीक्षाएं
इससे पहले पोखरियाल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें जारी की थी। इनका आयोजन एक से 15 जुलाई के बीच होगा।
इसके साथ ही राजस्थान की बोर्ड परीक्षाएं जून में और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की एक से 14 जुलाई के बीच होंगी।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
इतना ही नहीं JEE मेन और NEET भी जुलाई में होगा।
तैयारी टिप्स
कैसे करें तैयारी?
परीक्षा का समय बहुत नजदीक आ गया है। छात्रों को इस समय में रिवीजन पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
सबसे पहले एक बार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखें और समझें कि कहीं आप ने कोई महत्वपूर्ण टॉपिक तो नहीं छोड़ दिया।
उसके बाद एक अच्छा टाइम टेबल बनाएं, जिसमें रिवीजन को प्राथमिकता दें।
ज्यादा से ज्यादा पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें और मॉक टेस्ट दें।
इससे आपको परीक्षा के दौरान समय को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
जानकारी
कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसकी होम पेज पर परीक्षाएं या रिजल्ट के सेक्शन में जाएं। अब इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। आपकी डेटशीट आपके सामने होगी, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउलोड कर रखें लें।