UPSC: सिविल सेवा परीक्षा के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ इस तरह करें तैयारी, मिलेगी सफलता
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS-IPS बनने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग सफलता हासिल कर पाते हैं। अगर आप भी 5 जून को होने वाली UPSC की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले हैं या अगले वर्ष के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह समझना जरूरी है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए आप किस तरीके से तैयारी कर सकते हैं।
तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस समझना है जरूरी
UPSC की तैयारी करने से पहले आपको मानसिक और शारीरिक रूप से यह समझना जरूरी है कि UPSC परीक्षा असल में क्या है और इसके सिलेबस में क्या है। इसके बाद यह रणनीति बनाएं कि इसे पास करने के लिए आपको तैयारी कैसे करनी है। सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरणों, प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू, से गुजरना पड़ता है, इसलिए जरूरी है कि आप इन चरणों में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
नोट्स बनाने में अधिक समय खर्च न करें अभ्यर्थी
UPSC की तैयारी के लिए कुछ अभ्यर्थी तरह-तरह की वेबसाइट और कोचिंग के नोट्स ढूंढते हैं, ऐसे में वह अपनी पढ़ाई को कम समय दे पाते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जो तरह-तरह की किताबों से नोट्स बनाने में पूरा समय निकाल देते हैं और फिर तैयारी करने की सोचते हैं, लेकिन उन्हें अंत में सिलेबस पूरा करने का समय ही नहीं मिल पाता है।
तैयारी के दौरान इस तरीके से बढ़ेगा आत्मविश्वास
इंटरनेट के दौर में नोट्स बनाने से बेहतर है कि अभ्यर्थी सीधे सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई शुरू कर दें। परीक्षा के जितने भी दिन बचे हों, उस अनुसार अपना टाइम टेबल तैयार करें और यह तय करें कि प्रतिदिन आपको कितना सिलेबस पूरा करना है। इससे आपके ऊपर मानसिक भार कम पड़ेगा और परीक्षा की तैयारी करने के दौरान आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। अभ्यर्थी के लिए बेहतर होगा कि वह इसके लिए अपने से समय-समय पर सलाह लेता रहे।
पढ़ाई के साथ-साथ शरीर को भी दें आराम
UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को यह समझ लेना चाहिए कि अगर वह कुछ ठान लें तो वह उसे पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी को सिर्फ ऐसे ही लोगों के आस-पास रहना चाहिए जो उनसे परीक्षा से संबंधित सकारात्मक बातें ही करें। परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ आपके लिए यह भी जरूरी है कि पढ़ाई के लिए नियमित समय बना लें, ताकि अपको खाने-पीने और शरीर को आराम देने का भी समय मिल जाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
5 जून को होने वाली सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के तहत इस बार कुल 1,011 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा में कुल 11 पेपर होते हैं। पहले चरण (प्रारंभिक) में दो पेपर होते हैं, वहीं दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होती है जिसमें नौ पेपर होते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।