Page Loader
IAS बनने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया से करें मुफ्त कोचिंग, ऐसे करें आवेदन
IAS बनने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया से मुफ्त में करें कोचिंग

IAS बनने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया से करें मुफ्त कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
May 23, 2022
05:40 pm

क्या है खबर?

अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने वाले हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। राजधानी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) ने इस सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोचिंग एकेडमी में कोचिंग लेने के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कोचिंग

इस वर्ग के छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए RCA को वित्त मुहैया कराता है। जामिया यूनिवर्सिटी की यह कोचिंग सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सभी सुविधाओं से सुसज्जित वातावरण प्रदान कराती है। इस कोचिंग में 24 घंटे पुस्तकालय खुला रहता है और इसमें छात्र किसी भी समय पढ़ाई कर सकते हैं।

जानकारी

RCA से पढ़ाई कर चुके 245 उम्मीदवारों का हुआ सिविल सेवा में चयन

PTI के अनुसार, RCA की स्थापना के बाद से इससे कोचिंग लेने वाले 245 से अधिक उम्मीदवार सिविल सेवा में चयनित हो चुके हैं, जबकि 376 उम्मीदवारों को अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं में नौकरी मिली है।

तारीख

RCA एडमिशन से संबंधित इन महत्वपूर्ण तारीखों को कर लें नोट

RCA में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 15 जून है। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को सुबह 10:00 से 11:00 और 11:00 से 1:00 बजे के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई को जारी किया जाएगा और फिर इंटरव्यू का आयोजन 1 से 8 अगस्त के बीच होगा। फाइनल नतीजे 10 अगस्त को घोषित होंगे और 16 अगस्त को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

RCA में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ucanapply.com पर जाएं। इसके बाद 'Applicant Login' पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब अपना नाम, जन्म तिथि और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। RCA में एडमिशन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।