
NEET 2020 के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के इन महत्वपूर्ण टॉपिक पर दें अधिक ध्यान
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
पहले जारी शेड्यूल के अनुसार NEET 2020 का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जाना था, लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
उम्मीदवारों को अब तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल गया है। इसलिए इस लेख से महत्वपूर्ण टॉपिक जानें और तैयारी करें।
फिजिक्स
फिजिक्स के इन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान दें
पिछले साल के प्रश्न पत्रों के आधार पर छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़ना चाहिए, इससे वे अधिक स्कोर कर पाएंगे।
उम्मीदवारों को फिजिक्स में ऑप्टिक्स, रे ऑप्टिक्स, ऑप्टिकल उपकरण, वेव ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स), इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, इलेक्ट्रिक चार्ज और क्षेत्र, इलेक्ट्रोस्टैटिक पोटेंशियल, कैपेसिटेंस थर्मोडायनामिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, ऑल्टरनेटिंग करंट, डुअल नेचर ऑफ़ रेडिएशन और मैटर आदि टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
इन टॉपिक्स से अधिक नंबर का आता है।
केमिस्ट्री
केमिस्ट्री के इन टॉपिक्स को पढ़ें
कई उम्मीदवारों को केमिस्ट्री काफी कठिन लगती है और वे सिर्फ उन ही प्रश्नों या टॉपिक्स को पढ़ना चाहते हैं, जिससे वे अच्छा स्कोर कर सकें।
ऐसे छात्रों को केमिस्ट्री के समन्वय यौगिकों, थर्मोडायनेमिक्स, इक्विलिब्रियम, केमिकल बॉन्डिंग, मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर, सॉल्यूशन, p- ब्लॉक तत्व, कार्बनिक रसायन: मूल सिद्धांत और तकनीक, d और f ब्लॉक तत्व, अल्कोहल, फिनोल और इदर, एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड टॉपिक्स पर अधिक ध्यान दें।
बायोलॉजी
बायोलॉजी के ये टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण
बायोलॉजी में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको चित्र पर ध्यान देना चाहिए। प्रश्नों में चित्र बनाने से अधिक नंबर मिलते हैं। कॉपी चैक करने वाले पर अधिक प्रभाव पड़ता है।
वहीं बायोलॉजी के महत्वपूर्ण टॉपिक में फिजियोलॉजी, पाचन और अवशोषण, श्वास और गैसों का आदान-प्रदान, शरीर के तरल पदार्थ और परिसंचरण, उत्सर्जन उत्पाद और उनके उन्मूलन, हरकत और आंदोलन, तंत्रिका नियंत्रण और समन्वय रासायनिक, समन्वय और एकीकरण, आनुवांशिकी और विकास आदि शामिल हैं।
टिप्स
इन टिप्स से करें तैयारी
तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए। परीक्षा पैटर्न को समझने के साथ-साथ सिलेबस को देखना चाहिए और एक सही शेड्यूल बनाना चाहिए।
इसके साथ ही आपको टाइम मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना जरुरी है।
आपको रिवीजन करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। रिवीजन के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं।