Page Loader
इन टिप्स को अपनाकर UPSC CAPF 2020 के लिए करें तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

इन टिप्स को अपनाकर UPSC CAPF 2020 के लिए करें तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

Apr 01, 2020
08:09 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। यह एक प्रतियोगी परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार सहायक कमांडेंट (AC) के रूप में भर्ती होते हैं। हर साल इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसे पास करने के लिए अच्छी तैयारी का होना जरुरी है। आइए जानें कैसे करें तैयारी।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

बता दें कि परीक्षा में उम्मीदवारों को दो पेपर देने होंगे। पहले पेपर में जनरल और मेंटल एबिलिटी के प्रश्न होंगे। वहीं पेपर दो में सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ से प्रश्न होंगे। पेपर 1 के लिए दो घंटे का समय और पेपर दो के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्पर 1 में 250 नंबर के प्रश्न और पेपर 2 में 200 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा कुल 450 नंबर की होगी।

#1

परीक्षा पैटर्न को समझकर टाइम टेबल बनाएं

परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होगा। उन्हें ये देखना होगा कि किस टॉपिक से अधिक नंबर का आता है और किस टॉपिक से कम नंबर का आता है। साथ ही आपको ये भी देखना होगा कि आप किस भाग में अच्छे हैं और किस में आपको अधिक मेहनत करनी है। ये सब देखने के बाद एक सही टाइम टेबल और स्ट्रेटजी बनाएं।

#2

अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ें और खुद के नोट्स बनाएं

किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई करना बहुत जरुरी है। आप ऑनलाइन माध्यम से अच्छी किताबें और अच्छा स्टडी मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको पढ़ाई करते समय अपने खुद के शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए। जिससे कि आपको रिवीजन करने में आसानी होगी और आप अपने द्वारा बनाए गए नोट्स से आसानी से समझ भी पाएंगे।

#3

लिखने की स्पीड पर ध्यान दें

पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न आते हैं और पेपर 2 में आपको निबंध आदि लिखना होता है। इसलिए पेपर 2 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको लिखने की स्पीड पर ध्यान देना होगा। परीक्षा में समय कम होता है और प्रश्न अधिक होते हैं। जिस कारण आपके प्रश्न छूट जाते हैं। परीक्षा में सभी प्रश्नों के हल करने के लिए अपनी स्पीड पर ध्यान दें।

जानकारी

मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें

आपको मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। इससे आपको प्रश्नों का प्रकार भी पता चलता है और आप परीक्षा के लिए समय को मैनेज करना भी सीखते हैं। वहीं इससे आप अपनी तैयारी का विश्लेषण भी कर सकते हैं।