LOADING...
CSIR UGC-NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
29 जनवरी और 15 से 17 फरवरी के बीच आयोजित होगी CSIR UGC-NET परीक्षा

CSIR UGC-NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Jan 27, 2022
06:30 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 29 जनवरी, 2022 और 15 से 17 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे NTA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी

परीक्षा केंद्र पर करना होगा कोविड -19 प्रोटोकॉल्स का पालन

जिन उम्मीदवारों को CSIR UGC-NET परीक्षा देनी है, उन्हें अपने साथ NTA की तरफ से जारी किया गया एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाना होगा। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन सख्ती से करना होगा।

एडमिट कार्ड

CSIR NET के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.csirnet.nta.nic पर जाएं। इसके बाद "Download admit card for joint CSIR-NET June" लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को CSIR NET की आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार NET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड की कॉपी निकाल लें जिसे उन्हें परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।

आयोजन

दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

CSIR UGC-NET परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा और यह कंप्यूटर आधारित (CBT मोड) में आयोजित की जाएगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल शामिल होंगे। उम्मीदवार अपनी समस्याओं के समाधान के लिए NTA की हेल्प डेस्क 011 40759000 या csirnet@nta.ac.in का प्रयोग कर सकते हैं।

योग्यता

परीक्षा के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

वह उम्मीदवार जो NET और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास MSc या समकक्ष डिग्री/एकीकृत (BS-MS/BS-4 वर्ष/BE/BTech/BPharm/MBBS) होनी चाहिए। सामान्य (अनारक्षित) और OBC उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ और SC/ST, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है। JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से कम है, वहीं लेक्चरशिप (NET) के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।