PSSSB: पंजाब में ग्राम विकास आयोजक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ग्राम विकास आयोजक (VDO) के कुल 792 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई, 2022 से शुरू होगी और आवेदन के लिए उम्मीदवार को एक महीने का समय मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पंजाबी विषय के साथ कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा में उम्मीदवार का कम से कम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना भी जरूरी है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए।
किस वर्ग के कितने पदों पर भर्ती होगी?
VDO के कुल 792 पदों में से सामान्य वर्ग के 282, EWS के 79, SC (MB) के 79, SC (RO) के 79, BC के 92, ESM सामान्य के 56, ESM SC के 32, ESM BC के 16, खेल के 26, खेल SC के 9, दिव्यांग के 33 और स्वतंत्रता सेनानी के 10 पद हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: VDO की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC, BC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये, ESM वर्ग के उम्मीदवारों को 200 और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वेतन: PSSSB की इस भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.sssb.punjab.gov.in पर जाएं। इसके बाद PSSSB VDO भर्ती के लिए दिए गए 'अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें। अब इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र में अपना विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।