
योग के क्षेत्र में में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत के बाद से देश-दुनिया में योग को तेजी से अपनाया जा रहा है।
इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग अब अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं।
खान-पान से लेकर व्यायाम तक, हर तरीके से लोग खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं। ऐसे में योग ट्रेनर्स की मांग भी तेजी से बढ़ी है।
आइए योग में करियर बनाने के लिए जरूरी कुछ कोर्स के बारे में जानते हैं।
योग
कक्षा 12 या स्नातक के बाद शुरू कर सकते हैं योग से जुड़े कोर्स की पढ़ाई
योग को करियर के तौर पर अपनाने के लिए बेहतर होगा कि आप कक्षा 12 या स्नातक के बाद इसके लिए डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर लें।
मौजूदा समय में योग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। योग का अभ्यास कराने वाले ट्रेनर की मांग न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बढ़ती जा रही है।
आइए अब जानते हैं कि योग के किन कोर्स से आप बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
B.Sc.
योग में B.Sc. करके जानें इस क्षेत्र की बारीकियां
कक्षा 12 पास करने के बाद आप योग में बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.) कर सकते हैं। इसमें बताया जाता है कि योग क्या है और यह हमारे जीवन के लिए कितना फायदेमंद है और हम इस क्षेत्र में अपना करियर कैसे बना सकते हैं।
इसमें योग विज्ञान, शरीर की रचना, शरीर और मन पर योग के प्रभाव के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।
इसके लिए आपको 10,000 से लेकर 3 लाख रूपये तक फीस देनी पड़ती है।
M.Sc.
स्नातक के बाद योग में कर सकते हैं M.Sc
अगर आपके स्नातक में 50 प्रतिशत से अधिक अंक हैं तो आप योग में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) की पढ़ाई कर सकते हैं।
इस कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, उपनिषद, योग थेरेपी और योग सूत्र जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।
इसके अलावा वेद और भगवत गीता को भी सीखने का मौका मिलता है।
इसके लिए आपको 20,000 से लेकर 80,000 रूपये तक फीस देनी पड़ती है।
B.Ed.
योग में B.Ed. करके शिक्षा क्षेत्र में बनाएं करियर
योग के क्षेत्र में कई तरह के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं और इसके लिए किसी भी उम्र में पढ़ाई की जा सकती हैं। यह कोर्स घंटे के हिसाब से मुख्यत: 200 घंटे, 300 घंटे और 500 घंटे के अनुसार कराए जाते हैं।
स्नातक पूरा करने के बाद आप चाहें तो योग में बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) करके शिक्षा के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस डिग्री के साथ आपको अच्छा वेतन मिल सकता है।
करियर
देश के इन कॉलेजों से योग में पढ़ाई करके बनाएं करियर
मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड
गुरूकुल कॉंगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड
भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
अय्यंगर योग सेंटर, पुणे
बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर
कैवल्यधाम योग इंस्टीट्यूट, पुणे
स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली
योग संस्थान सांताक्रूज, मुंबई
श्री श्री योग विद्यालय, उदयपुरा, कर्नाटक
बिहार योग विद्यालय, बिहार
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, दिल्ली
नौकरी
योग की पढ़ाई करने के बाद इन क्षेत्र में मिल सकती है नौकरी
योग में पढ़ाई करने के बाद आप नीचे बताए गए क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं।
रिसर्च
अकादमिक
हेल्थ रिसॉर्ट
अस्पताल
जिम
स्कूल
स्वास्थ्य केंद्र
हाउसिंग सोसाइटी
कॉर्पोरेट घराने
टेलीविजन चैनल में योग प्रशिक्षक
इसके अलावा आप खुद प्रोफेशनल ट्रेनर, एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स और रिसर्च ऑफिसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
योग शिक्षक बनने के साथ-साथ आप सुबह-शाम योग की क्लासेज दे सकते हैं।