पश्चिम बंगाल: बोर्ड परीक्षाओं के कारण सात जिलों में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सात जिलों के कुछ हिस्सों में 7 से 16 मार्च तक इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि इन इलाकों में माध्यमिक परीक्षाओं के मद्देनजर इन तारीखों को गैरकानूनी गतिविधियां होने की आशंका हैं। माना जा रहा है कि ऐसा करने से नकल और पेपर लीक होने से रोकने में मदद मिलेगी।
किन जिलों में बाधित रहेगी इंटरनेट सेवाएं?
पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिलों के कुछ इलाकों में 7 से 9 मार्च, 11 और 12 मार्च और 14 से 16 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। इस दौरान शॉर्ट मैसेज सर्विस (SMS), कॉलिंग और समाचार पत्रों पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।
सरकार ने खुफिया विभाग की रिपोर्ट का दिया हवाला
राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि अगले कुछ दिनों में कुछ इलाकों में इंटरनेट ट्रांसमिशन और वॉइस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।
7 से 16 मार्च तक आयोजित होंगी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं
पश्चिम बंगाल में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 7 से 16 मार्च के बीच किया जाएगा। इस बार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 6,21,931 छात्राएं और 4,96,890 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा के लिए राज्यभर में 4,194 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था।
परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं
छात्रों बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकते। हालांकि वे अपने साथ पानी की बोतल, मास्क और सैनिटाइजर लेकर अंदर जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर सभी छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करना होगा। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की है। अगर किसी परीक्षार्थी को बुखार या अन्य कोई समस्या होती है तो उन्हें अलग बैठकर परीक्षा देनी होगी।