NHPC में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। राष्ट्रीय जलविद्युत शक्ति निगम (NHPC) इंडिया ने सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 31 जनवरी, 2022 से शुरू हो रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
जूनियर इंजीनियर (सिविल): इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने न्यूनतम 60 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने न्यूनतम 60 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 133 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 68 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 34 पद और जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 31 पद हैं।
चयन के बाद वेतन कितना मिलेगा?
वेतन: NHPC में चयन होने के बाद जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,600 से 1,19,500 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रिमी लेयर) उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी, वहीं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 295 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Career' विकल्प पर क्लिक करें। अब 'RECRUITMENT FOR THE POST OF JUNIOR ENGINEER (CIVIL/ELECTRICAL/MECHANICAL) IN NHPC' के लिंक पर जाएं। यहां 'Registration' के लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें। अधिक जानकारी के लिए आप NHPC का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।