
उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, कर्मशाला कर्मचारी (वर्कशॉप स्टाफ) के 120 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार UPPBPB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
योग्यता: उम्मीदवारों के पास हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र चाहिए और इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष ट्रेड में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिटूट (ITI) पास का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा: इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2022 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस वर्कशॉप स्टाफ भर्ती नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
जानकारी
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जान लें योग्यता
आवेदन करने वाले पुरूष उम्मीदवार की ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए, छाती 79-85 सेमी और 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, महिला की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए और 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
वर्ग
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर होगी भर्ती?
UPPRPB की तरफ से वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर कुल 120 रिक्तियों निकाली गई हैं। इनमें सामान्य वर्ग की 51 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की 11 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की 32 सीटें, अनुसूचित वर्ग (SC) की 24 सीटें और अनुसूचित जनजाति (ST) की दो सीटें शामिल हैं।
बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2022 तक है।
जानकारी
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन
वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसके बाद वर्कशॉप स्टाफ के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
बता दें कि यहां उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारियां सबमिट करें।
अंत में आवेदन शुल्क जमा कर दें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPRPB की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।