क्रिप्टो में हैं रोजगार के कई मौके, जानें इस क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर
क्या है खबर?
विश्वभर में क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ब्लॉकचैन इंडस्ट्री में भी तेजी आ रही है। इसी कारण इस क्षेत्र की तरफ तकनीक और फाइनेंस से जुड़े लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं।
जिस तरीके से इसे क्षेत्र में तेजी आई, उतनी ही तेजी से इसमें काम करने वाले लोगों की मांग भी बढ़ी।
अगर आप भी इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हैं तो आज हम आपको इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी बातें बताएंगे।
क्रिप्टोकरेंसीज
विभिन्न क्रिप्टोकरेंसीज की लें जानकारी
किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले यह बेहतर होता है कि आप उसके बारे में अच्छी जानकारी कर लें।
इस क्षेत्र में काम करने के लिए आपको सबसे जरूरी बात यह जाननी चाहिए कि मार्केट में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज कौन-कौन सी हैं और उनकी वैल्यू कितनी है।
मौजूदा समय में बिटकॉइन (BTC), एथर (ETH), रिपल (XRP), सोलाना (SOL) और डॉगकॉइन (DOG) क्रिप्टोकरेंसीज की काफी चर्चा है, इसलिए आपको कम से कम इनकी जानकारी जरूरी होनी चाहिए।
क्रिप्टोग्राफी
क्रिप्टोग्राफी की समझ जरूरी
क्रिप्टोग्राफी एक ऐसी तकनीक है जिससे कुछ साधारण शब्दों (कोई भी समझ सके) को साइफर शब्दों (किसी तरह की कोडिंग) में बदला जाता है और फिर दोबारा साइफर टेक्स्ट को साधारण शब्दों में बदला जाता है। इससे एक सुरक्षित संचार स्थापित किया जाता है।
आपको अगर इस क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर बनाना है तो आपको क्रिप्टोग्राफी की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि आप यह समझ सके कि मार्केट में कब किसकी वैल्यू घटने या बढ़ने वाली है।
योग्यता
अपनी योग्यता के अनुसार चुनें करियर
चूंकि क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट अब बहुत बड़ी हो गई है, इसलिए इसमें जाने से पहले आपको यह विचार करना होगा कि आपको किस क्षेत्र में जाना है।
इस क्षेत्र में सबसे अधिक नौकरियां विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) से जुड़े जानकारों के लिए हैं।
इसके अलावा अगर आप इस क्षेत्र में माहिर नहीं हैं और आपको लिखना पसंद हैं तो आप क्रिप्टोकरेंसी के इस विशाल क्षेत्र के बारे में बहुत कुछ लिख सकते हैं।
नेटवर्किंग
पेशेवर लोगों से बढ़ाएं नेटवर्किंग
इस उभरते हुए क्षेत्र में सिर्फ ज्ञान हासिल कर लेने से ही आपको नौकरी नहीं मिल जाएगी।
क्रिप्टो क्षेत्र में काम करने के लिए आपको अपनी नेटवर्किंग मजबूत करनी होगी और इसमें काम करने वाले लोगों से मिलना-जुलना होगा ताकि आपको उनकी कंपनी की भर्ती की बारे में पता चल सके।
नेटवर्किंग का दूसरा फायदा यह भी है कि आपको इस क्षेत्र के हाल-फिलहाल के घटनाक्रमों के बारे में भी जानकारी मिलती रहती है।
रिज्युमे
नौकरी के अनुसार तैयार करें रिज्यूमे
अंत में सबसे जरूरी काम आपके लिए ऐसा रिज्यूमे बनाना है, जो कि छोटा और आकर्षक हो।
आपका रिज्यूमे इस तरह बना होना चाहिए कि इसे पढ़ने वाला ये सोचे कि आपने इस क्षेत्र में आने के लिए बाकी उम्मीदवारों के मुकाबले कुछ अधिक मेहनत की है, जैसे कि क्रिप्टोग्राफी की पढ़ाई।
इसके साथ ही ध्यान रहे कि आपके रिज्यूमे में वही बातें लिखी हों जो नौकरी के लिए मांगी गई हैं।