इस राज्य में सिविल इंजीनियर समेत कुल 215 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
गुजरात में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सिविल इंजीनियर, नर्सिंग ऑफिसर और प्लॉनिंग ऑफिसर समेत कुल 215 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिय आज यानि 15 जून, 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
TB एण्ड चेस्ट स्पेशलिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, वीमेन एण्ड चाइल्ड ऑफिसर, मैनेजर के 1-1 पद, चाइल्ड एण्ड डेवलपमेंट प्लॉनिंग ऑफिसर के 69, नर्सिंग ऑफिसर के 34, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 100, रिसर्च ऑफिसर और जियोलॉजिस्ट के 4-4 पदों पर भर्ती होगी।
इन महत्वपूर्ण तारीख को कर लें नोट
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 15 जून, 2022 आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 30 जून, 2022 TB एण्ड चेस्ट स्पेशलिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर और रिसर्च ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 11 सितंबर, 2022 वीमेन एण्ड चाइल्ड ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), मैनेजर और जियोलॉजिस्ट की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 18 सितंबर, 2022 चाइल्ड एण्ड डेवलपमेंट प्लॉनिंग ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 25 सितंबर, 2022 इंटरव्यू की तारीख: फरवरी-मार्च, 2023
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी किया होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए और इसके साथ-साथ हिंदी और गुजराती भाषा की समझ भी होना जरूरी है। बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग हैं, उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
आयु कितनी होनी चाहिए?
आयु: GPSC के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 15 जून, 2022 के आधार से की जाएगी। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार होगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग ने कहा है कि इंटरव्यू के समाप्त होने के 10 दिन के अंदर फाइनल नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
आवेदन कैसे करें?
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं। इसके बाद 'advertisement' सेक्शन पर जाएं और भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब जिस पद के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें और भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें। इसके बाद 'apply' लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।