बराक ओबामा और बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक
क्या है खबर?
अब तक की अपनी तरह की सबसे बड़ी घटना में बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस समेत तमाम बड़े लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए।
हैकर्स ने इन अकाउंट्स से ट्वीट करते हुए 30 मिनट के अंदर बिटकॉइन के जरिए पैसे भेजने पर पैसे दोगुने करने का लालच दिया। इन सभी ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हैकिंग
सबसे पहले इलोन मस्क के अकाउंट से किया ट्वीट
बुधवार को इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के CEO इलोन मस्क का ट्विटर अकाउंट सबसे पहले हैक हुआ। हैकर्स ने उनके अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे बिटकॉइन एड्रेस पर भेजे गए पैसों को दोगुना कर रहा हूं। आप 1,000 डॉलर भेजिए, मैं आपको 2,000 डॉलर वापस करूंगा। अगले 30 मिनट तक ही ऐसा कर रहा हूं।'
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के अकाउंट से भी ऐसा ही एक ट्वीट किय गया।
प्रभावित हस्तियां
इन बड़े लोगों और कंपनियों का अकाउंट भी किया गया हैक
इसके बाद अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस, उबर और ऐप्पल के ट्विटर अकाउंट्स को भी हैक कर बिटकॉउन एड्रेस पर पैसे भेजने पर पैसे दोगुने करने का लालच दिया गया।
अगर राजनेताओं की बात करें तो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अकाउंट से भी पैसे दोगुने करने का लालच दिया गया। इसका अलावा पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन का अकाउंट भी हैक किया गया। बिडेन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार भी हैं।
जानकारी
कुछ समय के लिए आंशिक तौर पर बंद हुआ ट्विटर
इस हैक की वजह से ट्विटर कुछ समय के लिए आंशिक तौर पर बंद भी हो गया और कुछ अकाउंट्स ट्वीट नहीं कर पाए। वैरिफाइड (ब्लू टिक) ट्विटर यूजर्स ने सबसे अधिक ट्वीट न कर पाने की शिकायत की।
बयान
ट्विटर CEO जैक डॉर्सी ने कहा- हमारे लिए कठिन दिन
ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी ने मामले पर ट्वीट कर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'ट्विटर में हमारे लिए एक कठिन दिन। हमें बहुत बुरा लग रहा है कि ये हुआ। हम जांच कर रहे हैं और जब भी हमें पूरी तरह से पता चलेगा कि असल में क्या हुआ, हम जो भी साझा कर सकेंगे, वह साझा करेंगे।'
विशेषज्ञों ने इस घटना के ट्विटर के भविष्य और सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस पर असर पड़ने की आशंका जताई है।
राय
इस तरीके की हैक के जरिए फैलाई जा सकती है अराजकता- विशेषज्ञ
विशेषज्ञों ने कहा है कि ये बेहद अच्छा हुआ कि हैकर्स केवल धन संबंधी फायदा उठाना चाहते थे और अगर उनकी राजनीतिक मंशाएं होती थीं तो इसके बेहद बुरे परिणाम हो सकते थे।
उन्होने कहा कि इस तरीके के हैक के जरिए किसी वैश्विक मुद्दे या खतरे पर ट्वीट करके पूरी दुनिया में अराजकता फैलाई जा सकती है। इसके अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हैक के जरिए गलत सूचनाएं फैलाकर चुनावों को प्रभावित किया जा सकता है।
कारण
कैसे हैक किए गए अकाउंट, अभी तक साफ नहीं
जैक डॉर्सी समेत पहले भी कई बड़े लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक हो चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने अकाउंट कभी हैक नहीं हुए।
अभी तक ये साफ नहीं है कि हैकर्स ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया, हालांकि कुछ साइबर एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि हैकर्स ट्विटर के इंटरनल कंट्रोल्स तक पहुंचे और अकाउंट को हैक करके ट्वीट किए।
हैकर्स के कोई सूचना चुराने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।