Page Loader
प्रधानमंत्री ने बिहार को दी करोड़ों की सौगात, बोले- पटना और मोतिहारी पुणे-मुंबई जैसे होंगे
प्रधानमंत्री ने बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने बिहार को दी करोड़ों की सौगात, बोले- पटना और मोतिहारी पुणे-मुंबई जैसे होंगे

लेखन आबिद खान
Jul 18, 2025
02:18 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूर्वी भारत में मोतिहारी का नाम होगा। इससे पहले उन्होंने खुली गाड़ी में रैली भी की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने बिहार में 7,196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत भी की।

बयान

प्रधानमंत्री ने कहा- हमने बिहार में 60 लाख घर बनाए

प्रधानमंत्री ने मोतिहारी के गांधी मैदान में कहा, "ये धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी के आंदोलन में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया इतिहास बनाएगी। हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए। इनमें से 60 लाख घर अकेले बिहार में हैं। दुनिया में कुछ देशों की जितनी आबादी है, बिहार में उतने गरीबों को हमने पक्के घर दिए हैं।"

RJD

प्रधानमंत्री ने RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर लोगों को लूटने और राज्य के विकास को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "बिहार में UPA और RJD सरकार के दौरान 10 सालों में केवल 2 लाख करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया था। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बदला ले रहे थे। 2014 में आपने मुझे केंद्र में सेवा करने का अवसर दिया। मैंने बिहार के खिलाफ बदले की पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया।"

परियोजना

बिहार को मिली इन परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री ने 5,398 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की शुरुआत की। इनमें समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और 4,080 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना शामिल है। कुल 1,173 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं की भी शुरुआत की। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर असनी से बॉमपाली तक 4 लेन बाइपास और परारिया-मोहनियां खंड में 4 लेन सड़क शामिल है।

ट्रेन

प्रधानमंत्री ने 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने 4 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें पटना से नई दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ, मोतिहारी से दिल्ली और मालदा टाउन से लखनऊ के बीच चलेंगी। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि एक अगस्त से पहली निजी नौकरी पर केंद्र सरकार 15,000 रुपये देने जा रही है। प्रधानमंत्री ने भाषण में 'ऑपरेशन सिंदूर', युवाओं को रोजगार, आवास योजना और पेंशन की राशि बढ़ाने का भी जिक्र किया।

चुनाव

बिहार में इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव

साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। यहां RJD के अगुवाई वाले महागठबंधन और भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में मुख्य मुकाबला है। पिछले चुनावों में NDA ने 125 सीटें जीती थीं। वहीं, महागठबंधन में RJD ने 75, कांग्रेस ने 19 और लेफ्ट ने 16 सीटें जीती थीं। इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने दम पर बिहार के चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है।