इस रणनीति से पढ़ाई कर स्नेहा ने टॉप किया JEE मेन, जानें सफलता का मूल मंत्र
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने IIT और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 के पहले सत्र (जून) के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए। JEE मेन में गुवाहाटी की स्नेहा पारीक ने 100 परसेंटाइल यानी 300 में से 300 का परफेक्ट स्कोर प्राप्त कर टॉप किया है। आइए जानते हैं कि स्नेहा ने इस परीक्षा के लिए कितनी मेहनत की और तैयारी के लिए क्या रणनीति बनाई थी।
स्नेहा ने पिछले दो साल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बनाई रखी दूरी
बता दें कि JEE मेन में वैसे तो कुल 14 उम्मीदवारों ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया है, लेकिन इन 14 में 13 लड़के और एक लड़की यानी स्नेहा हैं। स्नेहा के मुताबिक, वे पिछले दो साल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहीं और बोर्ड परीक्षा से ज्यादा JEE मेन की तैयारी पर ध्यान दिया। उन्होंने कक्षा 12 की परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से दी है और उन्हें उम्मीद है कि वे इसमें भी अच्छे अंक लाएंगी।
हर दिन 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं स्नेहा
स्नेहा ने JEE मेन के नतीजे जारी होने के बाद बताया कि वह JEE मेन में पास होने के लिए हर दिन 12 से 13 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। उन्होंने बताया कि वह सुबह कोचिंग जाती थीं और फिर वहां से घर आने के बाद अपना अधिकतर समय सिर्फ पढ़ाई को ही देती थीं। उन्होंने कहा कि वे थोड़े-थोड़े समय पर ब्रेक लेकर पढ़ाई किया करती थीं और इस दौरान उनके माता-पिता ने उनकी काफी मदद की।
मॉक टेस्ट से निरंतर अभ्यास करती रहीं स्नेहा
स्नेहा ने बताया कि उन्होंने JEE मेन की तैयारी के लिए कोचिंग के नोट्स को ज्यादा से ज्यादा पढ़ा और इसके साथ ही मॉक टेस्ट से भी निरंतर अभ्यास करती रहीं। उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट में प्रैक्टिस सेट का पैटर्न और डिफीकल्टी लेवल लगभग JEE मेन जैसा ही होता है। कोचिंग नोट्स के अलावा स्नेहा ने फिजिक्स के लिए एचसी वर्मा और केमेस्ट्री के लिए सुदर्शन गुहा की किताबों को पढ़ा जिससे उनके बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर हुए।
कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं स्नेहा, IIT बॉम्बे पहली पसंद
अब स्नेहा का पूरा ध्यान JEE एडवांस की परीक्षा पर है और इस परीक्षा की तैयारी के लिए भी वे JEE मेन की ही तरह रणनीति बनाएंगी। वह कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) करना चाहती हैं और IIT बॉम्बे उनकी पहली पसंद है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सभी IIT काफी प्रतिष्ठित हैं और वे किसी भी IIT में एडमिशन ले लेंगी, जहां उनका पसंदीदा कोर्स ऑफर हो।
स्नेहा ने गुवाहाटी में ही रहकर की परीक्षा की तैयारी
जहां अधिकांश IIT उम्मीदवार JEE की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं, वहीं स्नेहा ने अपने परिवार के साथ गुवाहाटी में ही रहकर पढ़ाई करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, "मैंने कोटा में तैयारी के दौरान छात्रों को अकेलापन अनुभव होने की बातें सुनी थीं। मैं इस स्थिति से नहीं गुजरना चाहती थी। मेरे लिए परिवार के करीब रहकर पढ़ाई करना एक बड़ा मानसिक सहारा था और यह मनोबल बढ़ाने वाला था।"