
UPSC CDS परीक्षा के लिए ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) 3 सितंबर को आयोजित होगी।
CDS परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से सवाल पूछे जाते हैं।
अंग्रेजी, परीक्षा के सबसे स्कोरिंग अनुभागों में से एक है। इस खंड में उम्मीदवारों की व्याकरण, शब्दावली और भाषा पर पकड़ का परीक्षण किया जाता है।
अब परीक्षा में कुछ ही समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवार यहां बताई गई टिप्स की मदद से अंग्रेजी की तैयारी कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए करें रिवीजन
CDS परीक्षा के लिए अंग्रेजी पढ़ते समय पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न का विशेष ध्यान रखें।
पिछले साल के कट-ऑफ को देखते हुए अपनी तैयारी में सुधार करें।
अंग्रेजी का परीक्षा पैटर्न समझें और दोहराए जाने वाले टॉपिकों का रिवीजन पहले करें। रिवीजन के दौरान पाठ्यक्रम साथ में लेकर बैठें ताकि हर एक टॉपिक कवर किया जा सके।
महत्वपूर्ण टॉपिकों से संबंधित सभी अवधारणाओं को अच्छे से समझ लें।
पाठ्यक्रम के जल्दी रिवीजन के लिए इन टिप्स को अपनाएं।
जानकारी
महत्वपूर्ण टॉपिकों पर ध्यान दें
CDS परीक्षा में सेटेंस एरर स्पॉटिंग, सेटेंस रिफ्रेमिंग, मुहावरे और वाक्यांश, क्लोज टेस्ट, सामानार्थक और विलोम शब्द पूछे जाते हैं। इन सभी टॉपिकों को अच्छे से कवर करें। रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन की तैयारी के लिए अलग-अलग सवालों को हल कर करें।
व्याकरण
व्याकरण पर पकड़ मजबूत करें
अंग्रेजी में सेटेंस एरर स्पॉटिंग के सवालों में गलतियों को पहचानने के लिए व्याकरण और शब्दावली की अच्छी समझ होना जरूरी है।
वाक्यों में गलतियां पहचानने के लिए व्याकरण, टेंस, वर्ब, सिंगुलर, प्लूरल, नाउन, प्रोनाउन के नियमों को पढ़ें।
नए-नए शब्दों के अर्थ जानें। डायरेक्ट इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव पेसिव वॉइस, नाइदर नॉर के उपयोग से संबंधित अवधारणाओं को स्पष्ट करें।
सेटेंस रिफ्रेमिंग के लिए अंग्रेजी की किताबें पढ़ें और वाक्यों को सही क्रम में लिखना सीखें।
मुहावरे
मुहावरे और वाक्यांश का ज्ञान बढ़ाएं
अंग्रेजी में अच्छे अंक लाने के लिए नए-नए मुहावरे और वाक्यांशों का मतलब समझें।
व्यक्तिगत जीवन में इनका उपयोग करना सीखें। प्रतिदिन कम से कम 10 मुहावरे और वाक्यांशों का अभ्यास करें।
समानार्थक और विलोम शब्दों से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए शब्दावली पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है।
ऐसे में प्रतिदिन 10 से 20 नए शब्द सीखें। इनका अर्थ, विलोम और पर्यायवाची शब्दों का विशेष तौर पर याद करें।
प्रश्नपत्र
पिछले साल के प्रश्नपत्रों से अभ्यास करें
अंग्रेजी की तैयारी के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट से अभ्यास करें।
अब परीक्षा में कुछ ही दिन शेष है, ऐसे में कुछ भी नया न पढ़ें और केवल सवालों को हल करें। इससे सवालों को हल करने की गति और सटीकता भी बढ़ेगी।
इससे उम्मीदवार परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन कर पाएंगे।
अगर मॉक टेस्ट में कम नंबर आ रहे हैं तो निराश न हों और अपने कमजोर क्षेत्रों को मजबूत करने में ध्यान दें।