UPSC CDS परीक्षा पास करना चाहते हैं तो ऐसे करें गणित की तैयारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है। CDS परीक्षा के जरिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) में कुल 349 पद भरे जाएंगे। IMA, INA और AFA की लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित विषय से सवाल पूछे जाएंगे। आइए गणित विषय की तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स जानते हैं।
पाठ्यक्रम का रिवीजन करें
CDS परीक्षा 3 सितंबर को होगी। ऐसे में उम्मीदवार पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन कर लें। कोई भी नया टॉपिक पढ़ने से बचें। अभी तक आपने जो पढ़ा है केवल उसका रिवीजन करें। ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले अनुभागों को पहले कवर करें। उम्मीदवारों को गणित के साथ सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषय भी पढ़ना होगा। ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी अध्ययन योजना बनाएं। गणित पढ़ते समय अपने दिमाग को पूरी तरह केंद्रित रखें।
इन टॉपिकों पर ज्यादा ध्यान दें
अगर आप समय की कमी की वजह से पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पा रहे तो केवल महत्वपूर्ण टॉपिकों को कवर करें। उम्मीदवार संख्या गुण, चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात, गति और दूरी, समय और दूरी, कार्य और समय, औसत संख्याएं, बीजगणितीय समस्याएं, असमानता आदि टॉपिकों पर ध्यान दें। इसके अलावा गणित के महत्वपूर्ण प्रमेय, द्विघात समीकरण, त्रिभुज कोण, गुणनखंड प्रमेय और प्राथमिक संख्याओं से संबंधित अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करें।
मॉक टेस्ट हल करें
गणित में अच्छे अंक लाने के लिए सवालों को हल करना जरूरी है। एक ही सवाल को अलग-अलग तकनीकों से हल करके देखें ताकि परीक्षा वाले दिन परेशानी न हो। सवाल हल करने के कौशल और गति के साथ सटीकता लाने के लिए टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट हल करें। प्रत्येक प्रश्न को निर्धारित समय में हल करने की कोशिश करें। कठिन सवालों में समय बर्बाद न करें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों में दोहराए जाने वाले सवालों को बार-बार हल करें।
समय प्रबंधन मजबूत करें
गणित अनुभाग में 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। ऐसे में परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन के लिए लगातार सवालों का अभ्यास करें। संख्याओं के पहाड़े, वर्गमूल और घनमूल आदि याद करें। महत्वपूर्ण सूत्रों और सवाल हल तकनीकों को एक कॉपी में लिख लें और प्रत्येक दिन इनका रिवीजन करें। सवालों को जल्दी हल करने के लिए शॉर्टकर्ट सीखें। यूट्यूब पर इसके लिए कई वीडियो उपलब्ध हैं।
गणित में अनुमान लगाने से बचें
CDS परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए अनुमान लगाने से बचें। गणित के ऐसे सवाल जिनमें आप उलझ सकते हैं, उन्हें हल करने से बचें। इससे समय बर्बाद नहीं होगा। प्रश्न को अच्छी तरह समझने के बाद ही हल करना शुरू करें।