झारखंडः UPSC प्रारंभिक परीक्षा में सफल युवाओं को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें 14,000 से ज्यादा उम्मीदवार सफल हुए। उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और इसको लेकर तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में झारखंड सरकार प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 1-1 लाख रुपये देगी ताकि छात्र बेहतर ढंग से मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकें।
किसे मिलेगा लाभ?
योजना का लाभ केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जो अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं। अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं और स्नातक पास होना चाहिए। अभ्यर्थी के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार या केंद्र सरकार की सिविल सेवा परीक्षा के लिए संचालित निशुल्क कोचिंग में पढ़ रहे उम्मीदवारों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को केवल एक बार ही लाभ दिया जाएगा।
27 जुलाई तक करें आवेदन
राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नजदीकी सरकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं। इस योजना के तहत एक मुश्त राशि सीधे अभ्यर्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
क्या है योजना का उद्देश्य?
झारखंड में पिछड़ी जातियों के कई गरीब छात्र आर्थिक समस्याओं के बीच पढ़ाई करते हैं। कई बार आर्थिक परेशानियों की वजह से योग्यता होने के बाद भी उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ऐसे में राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से छात्रों के बीच शिक्षा को प्रोत्साहन देती है ताकि छात्र खर्च की चिंता किए बिना तैयारी कर सकें। छात्रों के शिक्षित होने से प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।
बिहार सरकार भी देती है छात्रों को आर्थिक मदद
बिहार सरकार की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में पास SC, ST और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसका लाभ लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल बिहार के स्थायी निवासी उम्मीदवारों को 1 बार ही योजना का लाभ मिलता है। इसके अलावा राज्य सरकार निम्न वर्ग के छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है।