UPSC की तैयारी में मदद करेंगे ये यूट्यूब चैनल, घर बैठे भी हो सकेगी बेहतर पढ़ाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए विभिन्न विषयों की व्यापक समझ, तैयारी की सही रणनीति और उचित मार्गदर्शन होना जरूरी है। मौजूदा समय में यूट्यूब चैनल तैयारी में मददगार साबित हुए हैं, लेकिन सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ चैनल का चुनाव करना जरूरी है। आइए तैयारी के लिए मददगार यूट्यूब चैनलों के बारे में जानते हैं।
संसद TV
संसद TV UPSC उम्मीदवारों के लिए सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब चैनलों में से एक है। इस चैनल पर 7.53 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इसे 2021 में शुरू किया गया था। इस चैनल में लोकसभा और राज्यसभा की संसदीय कार्यवाही की कवरेज की जाती है। इसके अलावा भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विधायी प्रक्रियाएं, लोकतांत्रिक शासन से संबंधित शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। इसमें संसदीय प्रक्रिया की व्याख्या और संवैधानिक प्रावधान से संबंधित कई महत्वपूर्ण वीडियो उपलब्ध हैं।
NCERT ऑफिशियल
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) के ऑफिशियल चैनल पर 1.24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। UPSC की तैयारी के लिए NCERT किताबें पढ़ना महत्वपूर्ण हैं। इस चैनल पर आपको विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भारतीय इतिहास के साथ विभिन्न विषयों की NCERT किताब के वीडियो मिल जाएंगे। इस चैनल पर कई लाइव सत्र होते हैं, जहां छात्र शिक्षकों से सीधे सवाल पूछकर पढ़ाई में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सभी शिक्षण सामग्री छात्रों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
दृष्टि IAS
दृष्टि IAS के यूट्यूब चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। ये चैनल परीक्षा की तैयारी में बहुत मददगार साबित हुआ है। यहां आप पाठ्यक्रम के विभिन्न मुद्दों के बारे में रोचक और प्रभावी तरीके से पढ़ पाएंगे। खासतौर पर हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए इस चैनल पर सर्वश्रेष्ठ अध्ययन सामग्री मिलती है। इस चैनल पर भारतीय इतिहास, राजनीति विज्ञान, भारतीय कला, विज्ञान, गणित, भूगोल, अर्थशास्त्र, सरकारी योजनाएं, अंतरराष्ट्रीय समझौते समेत अन्य समसामयिक मुद्दों पर वीडियो उपलब्ध कराए जाते हैं।
मृणाल पटेल
ये एक निजी चैनल है, इसके यूट्यूब पर 1.71 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। ये चैनल अर्थशास्त्र, करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल और पाठ्यक्रम से संबंधित अन्य विषयों की विस्तृत श्रृंखला को कवर करता है। इसमें जटिल अवधारणाओं को सरल तरीके से समझाया जाता है। आर्थिक और बजट संबंधी विषयों का गहन विश्लेषण किया जाता है। मृणाल पटेल वर्तमान घटनाओं, परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, सरकारी पहल और सामाजिक-आर्थिक विकास को कवर करते हैं।
IGNOU
ई-ज्ञानकोश IGNOU नाम के इस चैनल पर 105 हजार सब्सक्राइबर्स है। इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र समेत अन्य विषयों पर व्याख्यान और लाइव सत्र प्रदान किए जाते हैं। इसमें उम्मीदवारों के स्वतंत्र अध्ययन प्रयासों को बढ़ावा दिया जाता है। इसके अलावा एक अन्य सरकारी चैनल है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS), इस चैनल पर बधिर लोगों के लिए वीडियो प्रदान की जाती है। ये UPSC पाठ्यक्रम के कुछ विषयों को कवर करता है।
ये चैनल भी हैं मददगार
इसके अलावा कई अन्य निजी यूट्यूब चैनल भी तैयारी में मददगार साबित हो रहे हैं। उम्मीदवार स्लीपी क्लासेस, ओनली IAS, बुकस्तावा, विजन IAS, मनुज जिंदल IAS, स्टडी IQ, अनएकेडमी UPSC, द हिंदू और अन्य कोचिंग के यूट्यूब चैनलों से पढ़ाई कर सकते हैं।