Page Loader
UPSC: टॉपर्स ऐसे लिखते हैं मुख्य परीक्षा के उत्तर, अपनाएं ये टिप्स
UPSC के लिए उत्तर लेखन की टिप्स (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC: टॉपर्स ऐसे लिखते हैं मुख्य परीक्षा के उत्तर, अपनाएं ये टिप्स

लेखन राशि
Jun 21, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सितंबर में है। परीक्षा का अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़कर बनाया जाता है। ऐसे में परीक्षार्थियों की कोशिश रहती है कि वे लिखित परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करें ताकि अंतिम परिणामों में उन्हें अच्छी रैंक मिले। मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए सही उत्तर लेखन जरूरी है। आइए जानते हैं उत्तर लेखन की खास टिप्स।

प्रश्न

प्रश्न को विभाजित करें

उत्तर लिखने से पहले प्रश्न को अच्छी तरह पढ़कर समझें। कई बार प्रश्नों का सार सीधे समझ नहीं आता, ऐसे प्रश्नों को बार-बार पढ़ें। कुछ खास शब्द जैसे व्याख्या करना, गणना करना, विश्लेषण करना आदि पर विशेष ध्यान दें। ये प्रश्न की मुख्य मांग को निर्धारित करते हैं। इसके बाद प्रश्न को उपभागों में बांट लें और हर एक भाग का अच्छी तरह उत्तर दें। प्रत्येक उत्तर में चुनौतियां, सुधार, वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी दें।

प्वाइंट्स

प्वाइंट्स में लिखें उत्तर

उत्तर की सरंचना अंकों का निर्धारण करती है। पिछले कुछ सालों का विश्लेषण करें तो टॉपर्स का सबसे ज्यादा फोकस प्वाइंट्स में उत्तर लिखने पर होता है। टॉपर्स के मुताबिक, किसी भी उत्तर को 3 बड़े प्वाइंट्स में लिखने की जगह 6-7 छोटे-छोटे प्वाइंट्स में बांट लें और सभी पहलुओं को कवर करें। प्रत्येक प्वाइंट्स को 2 से 3 पंक्तियों में समझाने की कोशिश करें। प्वाइंट्स में महत्वपूर्ण अवधारणा, विचारक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट, आधिकारिक डेटा को जरूर शामिल करें।

753

7-5-3 तकनीक का उपयोग

उत्तर लिखने के लिए 7-5-3 तकनीक का उपयोग करें यानि एक प्रश्न को पूरा करने के लिए 7 मिनट दें, उसे कम से कम 5 प्वाइंट्स में बांटे और उत्तर देते समय राजनीतिक, आर्थिक, तकनीकी, कानूनी, सामाजिक या पर्यावरणीय कारकों में से किसी 3 दृष्टिकोण का उल्लेख करें। उत्तर लेखन के दौरान समय प्रबंधन करें। किसी एक उत्तर में निर्धारित 7 मिनट से ज्यादा का समय न दें। हर सवालों को हल करने की कोशिश करें।

डायग्राम

डायग्राम और फ्लोचार्ट बनाएं

फ्लोचार्ट और डायग्राम बनाकर आप उत्तरों को अधिक आकर्षक बना सकते हैं। प्लोचार्ट समय बचाने में मदद करते हैं। हालांकि, आपको पता होना चाहिए कि कहां फ्लोचार्ट बनाने की आवश्यकता है। अपने उत्तर में कीवर्ड को रेखांकित कर हाइलाइट कर सकते हैं। हाइलाइट शब्दों में विचारकों के नाम, महत्वपूर्ण तथ्य, सरकारी रिपोर्ट, महत्वपूर्ण अवधारणाएं को शामिल करें। इससे परीक्षक उत्तर के महत्वपूर्ण बिंदुओं को आसानी से पहचान सकेंगे और टू द प्वाइंट जानकारी होने से आपको अच्छे अंक मिल सकेंगे।

शब्द

शब्द सीमा और हैंडराइटिंग का रखें ध्यान

उत्तर में क्या लिखना है, ये जानने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि आपको क्या नहीं लिखना चाहिए। कई उम्मीदवार उत्तर में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लिखने की कोशिश करते हैं और शब्द सीमा का ध्यान नहीं रखते। इससे उनके नंबर तो कटते हैं साथ ही समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में उत्तर लिखते समय शब्द सीमा पर ध्यान दें। अपनी हैंडराइटिंग साफ रखने की कोशिश करें। ओवरराइटिंग करने से बचें।