अच्छे नंबर लाने के लिए परीक्षा से पहले अंतिम सप्ताह में ऐसे करें रिवीजन
परीक्षा का समय नजदीक आते ही अधिकांश छात्रों का जोर इस बात पर होता है कि वे जल्द से जल्द पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन कर लें, लेकिन कई बार समय की कमी के चलते रिवीजन पूरा नहीं हो पाता। रिवीजन न होने के चलते छात्रों का प्रदर्शन खराब होता है। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कम समय में रिवीजन के लिए यहां बताई गई टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट्स से पढ़ें
अगर आप कम समय में रिवीजन करना चाहते हैं तो किताबों की जगह नोट्स का इस्तेमाल करें। कई छात्र किताबों से रिवीजन करते हैं, लेकिन किताब में इतनी सारी जानकारियां होती हैं कि छात्र भ्रमित हो जाते हैं। परीक्षा के लिए आपको महत्वपूर्ण अनुभागों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत होती है, ऐसे में शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करें। जरूरी जानकारियों को हाइलाइट करके रखें ताकि परीक्षा वाले दिन जल्दी रिवीजन किया जा सके।
दोस्तों को समझाएं
कम समय में रिवीजन का सबसे अच्छा तरीका है दोस्तों को समझाना। अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई का समय निर्धारित करें और उन्हें सभी टॉपिकों के बारे में एक-एक कर समझाएं। अपने दोस्त से विषय से संबंधित सवाल पूछने को कहें और उसका जबाव दें। अलग-अलग टॉपिकों के बारे में चर्चा करें। इस तरीके से आप कम समय में बिना बोरियत के रिवीजन कर सकेंगे। बोलने और सुनने से जानकारियां लंबे समय तक याद रहेंगी।
सवालों को हल करें
अगर आप पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन नहीं कर पाएं हैं तो ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करें। इससे परीक्षा के लिए समय प्रबंधन मजबूत होगा, साथ ही टॉपिक्स का रिवीजन भी हो जाएगा। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सवाल हल करने से रिवीजन प्रभावी तरीके से होता है और छात्र अपनी गलतियों से सीखते हैं। अगर आप किसी टॉपिक के सवाल हल नहीं कर पा रहे हैं तो उसे अच्छी तरह दोबारा पढ़ें।
ब्रेक लेना है जरुरी
रिवीजन के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने के बाद छोटा ब्रेक लें। अध्ययन के बीच में ब्रेक लेने से दिमाग को केंद्रित रखने में मदद मिलेगी। पर्याप्त नींद और उचित आहार लें। ब्रेक के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें।
डायग्राम और फ्लोचार्ट की मदद लें
डायग्राम, फ्लोचार्ट और मानचित्रों की मदद से रिवीजन आसानी से किया जा सकता है। भूगोल जैसे विषय में कई सारी भौगोलिक जानकारी होती हैं, इनका रिवीजन करने के लिए मानचित्र की सहायता लें। किसी प्रक्रिया के बारे में समझने के लिए फ्लोचार्ट का इस्तेमाल करें। इससे अलग-अलग जानकारियों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। महत्वपूर्ण सूत्रों और अवधारणाओं से संबंधित डायग्राम को अपने स्टडी टेबल के पास चिपका लें। डायग्राम को देखने से चीजें याद रखने में मदद मिलेगी।
जानकारियों को लिखें
नोट्स, डायग्राम और सवालों को हल करने के बाद अगर कुछ तथ्यों का रिवीजन नहीं हो पाया है तो उन तथ्यों को कागज पर लिख लें और उन्हें बार-बार पढ़ें। महत्वपूर्ण जानकारियों की ऑडियो रिकार्ड करें और इसे बार-बार सुनते रहें।