
छत्तीसगढ़: चपरासी बनने के लिए इंजीनियर और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने भी दी परीक्षा
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का आलम यह है कि छात्र अब किसी भी पद पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) जो उप पुलिस अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकालता था, उसने पहली बार चपरासी भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे।
इस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
आवेदन
चपरासी के 91 पदों के लिए 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
बता दें कि चपरासी भर्ती के 91 पदों के लिए दो लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। CGPSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने के लिए देश भर से 80 प्रतिशत उम्मीदवार पहुंचे थे।
इस परीक्षा के लिए आयोग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए थे। शहर में 26,181 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और उनमें से 20,293 परीक्षा में शामिल हुए थे।
परीक्षा
25 सितंबर को संपन्न हुई पहले चरण की परीक्षा
चपरासी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरण की परीक्षा के तहत होगा।
25 सितंबर को पहले चरण की परीक्षा दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक चली। इस पहले चरण की परीक्षा में छत्तीसगढ़ और भारत का सामान्य ज्ञान पूछा गया। सामान्य अंग्रेजी, गणित और छत्तीसगढ़ी भाषा के सवाल पूछे गए।
बता दें कि दूसरे चरण में हिंदी की परीक्षा भी होगी। इस चरण के लिए तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
चरपरासी भर्ती के लिए क्या मांगी गई थी शैक्षणिक योग्यता?
चपरासी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं पास मांगी गई थी। मगर इस परीक्षा में इंजीनियरिंग से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारकों ने भी आवेदन किया था।
रायपुर में परीक्षा देने पहुंचीं अंकिता साहू ने दैनिक भास्कर से कहा कि वह ग्रैजूएट हैं और 2018 से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी मिल जाएगी तो मेरे करियर के साथ परिवार का भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ी
पहले चरण में पूछे गए छत्तीसगढ़ी भाषा से जुड़े सवाल
CGPSC की इस भर्ती परीक्षा में कुल 150 नंबर के सवाल पूछे गए थे जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा के सवाल भी थे।
इसमें पूछा गया था कि छत्तीसगढ़ी में भैंस के बच्चे को क्या कहा जाता है? इसके अलावा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ (गढ़ेंगे नया छत्तीसगढ़) से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे।
अब दूसरे चरण में 50 अंक की परीक्षा हिंदी लेखन की होगी, जिसमें उम्मीदवारों से हिंदी में इमला लिखवाया जाएगा।