SSC: स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर C और D परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है।
5 सितंबर तक सफल आवेदन करने वाले उम्मीदवार चालान के माध्यम से 6 सितंबर तक भुगतान कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: SSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: जो उम्मीदवार ग्रेड C के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ग्रेड D के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पैटर्न
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन दो चरण की परीक्षा के आधार पर होता है।
पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होती है जिसमें 50 सवाल सामान्य ज्ञान, 50 सामान्य बुद्धिमता और तार्किकता और 100 सवाल अंग्रेजी भाषा के होते हैं।
लिखित परीक्षा को पास कर लेने के बाद छात्र स्किल टेस्ट में बैठ सकते हैं।
योग्यता
स्किल टेस्ट के लिए ये योग्यता है जरूरी
C ग्रेड के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट में बोली गई डिक्टेशन को हिंदी में 55 मिनट या अंग्रेजी में 40 मिनट में कंप्यूटर पर टाइप करना होगा।
वहीं D ग्रेड के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 80 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट में बोली गई डिक्टेशन को हिंदी में 65 मिनट या अंग्रेजी में 50 मिनट में कंप्यूटर पर टाइप करना होगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेजों अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।
इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।