दिल्ली विश्वविद्यालय: ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए पोर्टल लॉन्च, ऐसे करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। विश्वविद्यालय ने कुल 79 ग्रेजुएट कोर्सेज के 2022-23 सत्र में एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च कर दिया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए 3 अक्टूबर तक का समय होगा जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी प्रक्रिया इसी पोर्टल के जरिए होगी।
1 नवंबर से शुरू हो सकता है दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय पहली बार ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आधार पर छात्रों को एडमिशन देगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का नया सत्र 1 नवंबर से शुरू हो सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार, CUET का रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी किया जा सकता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना जरूरी है। इसके अलावा छात्र जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, उसका उससे सम्बंधित CUET में पास होना आवश्यक है। एडमिशन के दौरान छात्र के पास कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, CUET UG स्कोरकार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया क्या होगी?
उम्मीदवारों को CUET में मिले अंकों के आधार पर कॉलेज मिलेगा। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर उन्हें नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी। इसके बाद दूसरा फेज CUET के नतीजे घोषित होने के बाद शुरू होगा। अगर छात्र चुने गए कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे तो ही उन्हें उस प्रोग्राम और कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा। वहीं तीसरे और अंतिम फेज में सीट आवंटित की जाएंगी।
सीट आवंटन होने के बाद क्या होगा?
उम्मीदवारों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आवंटित सीटों को एक निश्चित समय के भीतर स्वीकार करना होगा। स्वीकृति का प्रावधान केवल उसी दौर के लिए मान्य होगा जिसमें उन्हें सीट की पेशकश की गई है। एक बार सीट आवंटन स्वीकार हो जाने के बाद विश्वविद्यालय पहले उम्मीदवार की पात्रता की जांच करेगा और फिर दस्तावेज वेरिफिकेशन करेगा। फिर इसके आधार पर अस्थायी रूप से आवंटित सीट को स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए CSAS पोर्टल www.ugadmission.uod.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'New Registration' टैब पर क्लिक करें। अब CUET की आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद 'कैप्चा वेरिफिकेशन' की प्रक्रिया पूरी करें। अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद मार्कशीट, फोटोग्राफ और अपने हस्ताक्षर अपलोड करें। अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
न्यूजबाइट्स प्लस
दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 80 विभाग हैं जिनमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, PhD और सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाते हैं। विश्वविद्यालय में लगभग 79 कॉलेज हैं जिनमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कराई जाती है। ग्रेजुएशन स्तर पर विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी के विषयों में हर साल 70,000 से अधिक छात्रों को इन कॉलेजों और विभागों में एडमिशन दिया जाता है।