
UGC का विश्वविद्यालयों को निर्देश, कहा- डिजिलॉकर अकाउंट के दस्तावेजों को माना जाए वैध
क्या है खबर?
कागजी दस्तावेज की लिखा-पढ़ी कम करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को डिजिलॉकर खातों में उपलब्ध डिग्री, अंकपत्रों और अन्य दस्तावेजों को वैध प्रमाणपत्रों के रूप में स्वीकार करने का निर्देश दिया है।
UGC ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सहित कई राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट जैसे डिजिटल दस्तावेज उपलब्ध कराते हैं।
UGC
UGC ने NAD के बारे में दी जानकारी
UGC ने विश्वविद्यालयों को लिखे पत्र में कहा, ''जैसा कि आप जानते हैं, राष्ट्रीय अकादमिक निक्षेपागार (NAD) अकादमिक संस्थानों द्वारा डिजिटल प्रारूप में रखे गए अकादमिक पुरस्कारों (डिग्री और अंकपत्र) का एक ऑनलाइन भंडार है। यह छात्रों को सीधे डिजिटल प्रारूप में प्रामाणिक दस्तावेज और प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।''
बता दें कि UGC ने NAD को एक स्थायी योजना के रूप में लागू करने के लिए अधिकृत निकाय के रूप में नामित किया है।
स्वीकार
डिजिलॉकर पर अपलोड सर्टिफिकेट को स्वीकार करें सभी शैक्षणिक संस्थान
UGC के मुताबिक डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यह इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के अनुसार वैध दस्तावेज हैं और सभी शैक्षणिक संस्थानों को इसे स्वीकार करना चाहिए।
आयोग ने कहा कि NAD कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों से डिजिलॉकर खाते में जारी किए गए दस्तावेजों में उपलब्ध डिग्री, मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों को वैध दस्तावेजों के रूप में स्वीकार करने किया जाना चाहिए।
डिजिलॉकर
डिजिलॉकर का क्या उपयोग है?
छात्र अपने दस्तावेजों की डिजिटल कॉपियों के लिए डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।
डिजिलॉकर की सुविधा का उपयोग कर छात्र अपने सर्टिफिकेट को सिक्योर भी कर सकते हैं, और आपको इन्हें हर जगह फिजिकल रूप में लेकर नहीं जाना होगा।
बता दें कि डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ये इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के अनुसार वैध दस्तावेज माने जाते हैं।
डिजिलॉकर
कैसे बनाएं डिजिलॉकर अकाउंट?
सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाएं।
अब आपको पेज पर 'sign up' का विकल्प दिखेगा, यहां क्लिक करें।
अब यहां सारी जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि सबमिट कर अपना बनाया हुआ पासवर्ड डाल दें।
इसके बाद आपके नंबर पर आपको OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
यहां OTP और फिंगरप्रिंट दोनों में से किसी भी ऑप्शन का उपयोग कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अब यूजरनेम और पासवर्ड बनाकर आप लॉगिन कर पाएंगे।