LOADING...
जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की खाली सीटों पर आवेदन शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Aug 01, 2022
05:22 pm

क्या है खबर?

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 11 की साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में समान जिले या राज्य के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10 की पढ़ाई की है, वे नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

कक्षा 11 में एडमिशन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

कक्षा 11 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें और आखिरी तारीख तक इंतजार न करें। सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 10 पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 जून, 2005 से 31 मई 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 11 में उपलब्ध रिक्त सीटों पर एडमिशन होगा। छात्रों के चयन के लिए जिलेवार मेरिट सूची तैयारी की जाएगी। छात्रों का चयन करने के बाद राज्य स्तर पर एक सामान्य मेरिट सूची तैयार की जाएगी। बता दें कि नेशनल कैडेट कोर (NCC), स्काउट गाइड और खेल में पदक विजेताओं को एडमिशन के दौरान वरीयता दी जाएगी।

Advertisement

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर 'What's New' सेक्शन में आपको लिंक दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा, 'ONLINE APPLICATION FOR LATERAL ENTRY ADMISSION TO CLASS XI (2022-23) AGAINST VACANT SEATS'। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी। पहले यहां पंजीकरण करें और फिर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय

न्यूजबाइट्स प्लस

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के अनुसार भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रारम्भ किए थे। नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध शिक्षण परियोजना है। सरकार का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक जिले में नवोदय विद्यालय स्थापित हो। 2016-17 के दौरान देश के विभिन्न जिलों में 62 नए नवोदय विद्यालय स्वीकृत किए गए, जिसके बाद इनकी कुल संख्या 661 हो गई।

Advertisement